रिगेन फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ, पहलगाम में मृत नागरिकों के लिए प्रार्थना
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा। वह नगरी जो ताजमहल की श्वेत संगमरमर में प्रेम की अमर कहानी कहती है, आज एक नई गाथा रच रही है। यह गाथा है करुणा की, संवेदना की, और उन असंख्य जीवन को संवारने की, जो शारीरिक अक्षमताओं के बंधनों में जकड़े हैं। आगरा विकास मंच ने एक अनुपम प्रकल्प की शुरुआत की है, जो उन मरीजों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है, जिनके लिए जयपुर फुट भी पर्याप्त नहीं। घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले इन मरीजों के लिए निःशुल्क अस्थिरोग शिविर और रिगेन फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ एक स्वप्निल सत्य है। यह प्रयास न केवल शारीरिक बल्कि आत्मिक पुनर्जनन का भी प्रतीक है, जो समाज के हर वर्ग को प्रेरित करता है।
करुणा का संकल्प: शिविर की सार्थकता
आगरा विकास मंच के तत्वावधान में 117, जयपुर हाउस स्थित निःशुल्क दिव्यांग सेंटर में आयोजित इस शिविर ने अस्सी मरीजों के जीवन को स्पर्श किया। निःशुल्क रक्त जांच, बीएमडी, एक्स-रे जैसी सुविधाओं के साथ, डॉ. रवि सभरवाल और डॉ. विभांशु जैन डॉ विनय अग्रवाल की देखरेख में पांच मरीजों का चयन घुटना प्रत्यारोपण के लिए और पांच का कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए किया गया। फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अनिल कुशवाहा एवं पंकज कुशवाहा ने अधिकतर मरीजों को फिजियोथैरेपी कराई और मरीज को बताया की किस प्रकार से एक्सरसाइज करके ज्वाइंटों के प्रत्यारोपण से बचा जा सकता है।

हर शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक लगेगा हड्डी रोग रोग शिविर, डॉक्टर विभांशु देंगे सेवाएं
मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि निशुल्क दिव्यांग सेंटर जयपुर हाउस पर प्रत्येक शनिवार प्रातः नौ से ग्यारह बजे तक आयोजित होने वाला यह शिविर, उन लोगों के लिए एक मंदिर है, जहां चिकित्सा और मानवता का संगम होता है। यह पहल उन मरीजों के लिए वरदान है, जिनके लिए आर्थिक तंगी और शारीरिक पीड़ा ने जीवन को बोझिल बना दिया था।
श्रद्धांजलि और स्मरण: एक प्रेरक विरासत
शिविर का शुभारंभ एक भावपूर्ण क्षण के साथ हुआ, जब डॉ. रवि सभरवाल ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण किया। आगरा विकास मंच के संस्थापक अशोक जैन सीए की सेवाओं को सभी ने नमन किया, जिन्होंने इस मंच को समाज सेवा का पर्याय बनाया। साथ ही, पहलगाम में आतंकवाद की त्रासदी में असमय काल कवलित हुए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। यह क्षण न केवल श्रद्धांजलि था, बल्कि एक संकल्प भी, कि हिंसा और पीड़ा के विरुद्ध मानवता का यह युद्ध अनवरत जारी रहेगा।

सहयोग का सेतु: चिकित्सकों की निःस्वार्थ सेवा
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने इस प्रकल्प की प्रेरणा को स्पष्ट करते हुए कहा कि जयपुर फुट के बाद भी अनेक मरीज अपने पैरों पर खड़े होने में असमर्थ हैं। इस कमी को पहचानकर घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण का यह प्रकल्प शुरू किया गया। राजकुमार जैन ने कहा कि दिव्यांग सेंटर के उद्घाटन के बाद हमने पाया कि अनेक मरीज ऐसे हैं, जिन्हें जयपुर फुट लगाने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं किया जा सकता है। उन्हें घुटना या कूल्हा प्रत्यारोपण की जरूरत है। इसे देखते हुए यह प्रकल्प शुरू किया है। सुनील कुमार जैन ने चिकित्सकों के योगदान को अपरिहार्य बताते हुए कहा कि उनकी निःस्वार्थ सेवा के बिना यह स्वप्न अधूरा रहता। डॉ. रवि सभरवाल डॉ. विभांशु जैन और डॉक्टर विनय अग्रवाल जैसे चिकित्सकों की प्रतिबद्धता ने इस प्रयास को न केवल संभव बनाया, बल्कि इसे एक जनांदोलन का रूप दिया।
एकजुटता का उत्सव: समाज का सहभाग
इस अवसर पर डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ बी के अग्रवाल डॉ. विजय कत्याल, डॉ. विजय कतयाल डॉ. अरुणजैन डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ संध्या जैन, सुनील विकल, योगेश कंसल, राजकुमार जैन ,बृजमोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सोनी, गौतम सेठ, नितिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, हेमंत भोजवानी, संदेश जैन, जयराम दास, दीपक जैन, शुभम सोनी आशीष जैन, अशोक कोठारी, डॉ. वत्सला प्रभाकर, श्रुति सिन्हा, अंशु जैन, प्रदीप तिवारी आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और गरिमामय बनाया।
सामूहिक संकल्प का प्रतीक
रीनेश मित्तल एवं सुशील जैन ने संचालन किया। डॉ सुनील शर्मा ने धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम एक उत्सव बन गया, जहां समाज के हर वर्ग ने एकजुट होकर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी दर्ज की। यह समागम न केवल एक शिविर था, बल्कि एक सामूहिक संकल्प का प्रतीक था, जो आगरा की धरती को और अधिक मानवीय बनाता है।
रिगेन फिजियोथैरेपी सेंटर का समय
रिगेन फिजियोथैरेपी सेंटर में फिजियोथैरेपिस्ट अनिल कुशवाहा और पंकज कुशवाहा सेवाएं देंगे। फिजियोथैरेपी सेंटर सुबह 8 से 9 बजे तक और शाम को 4:00 से 8:00 तक खुलेगा। हड्डी रोगियों के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर संजीवनी की तरह काम करेगा।
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026