उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गुरुवार को सुबह साइकिल से जा रही दो युवतियों पर बाइक सवारों ने एसिड फेंक दिया। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर एसपी संकल्प शर्णा मौके पर पहुंचे। दो संदिग्धो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरा बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी एक युवती गौरीबाजार के प्राइवेट हॉस्पिटल में पर्ची लगाने का काम करती है। गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब वह साइकिल से गांव ही एक अन्य युवती के साथ हॉस्पिटल जा रही थी। दोनो अलग अलग साइकिल से थीं।
इसी दौरान गौरीबाजार हाटा मार्ग पर देवगांव मोड़ के पास ही बाइक से पहुंचे दो युवकों ने उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में हॉस्पिटल में काम करने वाली युवती का चेहरा और दूसरी युवती का हाथ झुलस गया। वहीं दोनो बाइक सवार मौके से फरार हो गए। आस पास के लोगो ने दोनो युवतियों को हॉस्पितल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि दो लड़कियों के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की सूचना मिली थी। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में जो भी आरोपी है उसे गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।
-एजेंसी
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026