ईद के दिन आज सुबह-सुबह सलमान खान अपने चाहने वालों को ईदी दे दी है। उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’ अनाउंस हो गई है, जोकि अगले साल ईद पर रिलीज होगी। जाने-माने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस साथ मिलकर ‘सिकंदर’ लेकर आने जा रहे हैं।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद सिकंदर से आ कर मिलो… आप सभी को ईद मुबारक!’
तीन महारथी आएंगे साथ
मेकर्स ने आज ईद के खास मौके पर सलमान खान की अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इस फिल्म में तीन महारथी साथ आने वाले हैं, सलमान, साजिद नाडियाडवाला और विजनरी डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस। ये पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। इनकी जोड़ी ने ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘किक’ और कई अन्य ऐसी ही सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि, ‘किक’ के बाद इनके साथ आने का इंतजार किया जा रहा था, जोकि अब खत्म होने वाला है।
एआर मुरुगदॉस ने बनाई है ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म
दूसरी तरफ एआर मुरुगदॉस ने आमिर खान की ‘गजनी’ जैसी फिल्म बनाई है। वो ‘हॉलीडे: ए सोल्डर इस नेवर ऑफ ड्यूटी’ और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी ही कई हिट देने के लिए जाने जाते हैं।
सलमान की अपकमिंग मूवीज
सलमान को पिछले साल ‘टाइगर 3’ फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखा गया। YRF (यशराज फिल्म्स) के स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है। उनकी अगली फिल्मों में करण जौहर के साथ ‘द बुल’ और शाहरुख खान संग ‘टाइगर वर्सेस पठान’ शामिल है।
हालांकि, करण संग सलमान की फिल्म को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि फिलहाल इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025