नई दिल्ली। बिहार और यूपी विधान परिषद के चुनाव को लेकर आज बीजेपी ने बिहार की तीन और यूपी की सात विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
विधायकों के संख्या बल के हिसाब से एनडीए कोटे में छह सीटें जाएंगी. जेडीयू से दो, हम से एक और भाजपा के हिस्से में तीन सीटें जा रही हैं. बीजेपी ने इस बार कुछ बड़े नामों को लिस्ट से बाहर कर दिया है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए भाजपा के 7 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए हैं. इनमें 3 नाम रिपीट हैं.
ये नाम हैं विजय पाठक, अशोक कटारिया, महेंद्र सिंह. जबकि चार नए नाम इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं. इनमें मोहित बेनीवाल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल शामिल हैं.
इनका टिकट काट दिया गया
इसके अलावा कई बड़े नाम ऐसे हैं जिनका टिकट काट दिया गया है. इनमें मोहसिन रजा, यशवंत सिंह, बुक्कल नबाव, सरोजनी अग्रवाल, विद्यासागर सोनकर, निर्मला पासवान, अशोक धवन के नाम शामिल हैं.
21 मार्च को सभी सीटों पर होगा मतदान
7 मार्च को दिल्ली में बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बिहार भाजपा नेताओं की लंबी बैठक चली थी. बताया जाता है कि इस बैठक में लोकसभा कैंडिडेट्स के साथ-साथ विधान परिषद की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था.
आपको बता दें कि विधान परिषद के इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 मार्च को खत्म हो जाएगी. जबकि 14 मार्च को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है. बिहार की इन 11 सीटों के साथ यूपी की 13 सीटों पर चुनाव होंगे. 21 मार्च को सभी सीटों पर मतदान होगा. इसी दिन शाम से काउंटिंग शुरू होगी और रिजल्ट जारी होगा.
– एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025