कांग्रेसी नेता एके एंटनी बोले, बेटे के भाजपा में जाने के फैसले से बहुत आहत हूं – Up18 News

कांग्रेसी नेता एके एंटनी बोले, बेटे के भाजपा में जाने के फैसले से बहुत आहत हूं

POLITICS

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने बेटे अनिल एंटनी के बीजेपी के शामिल में होने का फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए तकलीफदेह है। एंटनी ने कहा कि अनिल का यह फैसला बहुत गलत है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अनिल एंटनी ने साल 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर हुए विवाद के बाद जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी।

अनिल के बीजेपी जॉइन करने पर पिता एके एंटनी बोले, ‘अनिल के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया है। यह बहुत ही गलत फैसला है। भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्भाव है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘2014 के बाद जब से मोदी सरकार सत्ता में आई, वे व्यवस्थित रूप से विविधता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर रहे हैं। बीजेपी सिर्फ एकरूपता में विश्वास रखती है, वे देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं।’

आखिरी सांस तक बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ लड़ूंगा

एके एंटनी ने बताया, ‘मैंने अपने बेटे को हमेशा देश के लिए काम करना सिखाया है न कि एक परिवार के लिए लेकिन उसने एक अलग रास्ता चुना है। वह एक ऐसी पार्टी में शामिल हो गया है जो देश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने और हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। मैं इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकता।’

एके एंटनी ने स्पष्ट किया कि वह आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं पांच दशकों से अधिक समय से कांग्रेस का एक वफादार सिपाही रहा हूं। मैंने एक सीएम, एक रक्षामंत्री और एक राज्यसभा सदस्य के रूप में देश की सेवा की। मैंने हमेशा लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के मूल्यों को बरकरार रखा है। मैं इन सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करूंगा। मैं अपनी आखिरी सांस तक बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ खड़ा रहूंगा।’

कांग्रेस पर अनिल एंटनी का अटैक

इससे पहले अनिल एंटनी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए। अनिल एंटनी ने कहा, ‘कांग्रेस के कई नेताओं का मानना है कि उनका कर्तव्य एक विशेष परिवार के लिए काम करना है, लेकिन मेरा मानना है कि लोगों के लिए काम करना मेरा कर्तव्य है। अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की स्पष्ट दृष्टि है।’

जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी में शामिल होने से पहले क्या उन्होंने अपने पिता से सलाह ली है। इस पर जवाब देते हुए अनिल ने कहा कि ‘यह व्यक्तित्व के बारे में नहीं है, यह विचारों और विचारों के अंतर के बारे में है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैंने सही कदम उठाया है। मेरे पिता के लिए मेरा सम्मान वही रहेगा।’