आगरा: फतेहाबाद मार्ग पर स्थित एक मैरिज होम से विगत रात्रि दुल्हन के पिता का लाखों रुपये की नकदी और आभूषणों से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।
बताया गया है कि आगरा के मूल निवासी प्रमोद वर्तमान में गुरुग्राम में रह रहे हैं। उन्होंने बेटी की शादी के लिए फतेहाबाद रोड स्थित वीजी मैरिज होम बुक किया था। शुक्रवार रात को वीजी मैरिज होम में बेटी की शादी चल रही थी।
बारात रात आठ बजे दरवाजे पर आने वाली थी, दुल्हन के पिता प्रमोद को दरवाजे पर बुलाया गया, यहां फोटो लिए जा रहे थे, उन्होंने फोटो खिंचाने के लिए बैग पास में ही रख दिया। कुछ ही देर बाद देखा तो बैग गायब था। बाद में सीसीटीवी की जांच की तो एक युवक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया।
पुलिस पूछताछ में दुल्हन के पिता प्रमोद ने बताया कि बैग में आठ लाख रुपये और ज्वैलरी थी। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज से चोर की तलाश में जुटी हुई है।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025