आगरा: ताजमहल में किसी भी तरह की धर्मिक गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग एएसआई के नियमों को ताक पर रखकर धार्मिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला गुरुवार का है। गुरुवार को ताजमहल देखने आए एक पर्यटक ने ताजमहल के गार्डन में बैखोफ होकर नमाज अदा की। इस नमाज के दो वीडियो बनाये और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। वीडियो के सामने आने के बाद एएसआई और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
ताजमहल में किसी भी धार्मिक गतिविधि पर प्रतिबंध है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक्ट के अनुसार किसी भी स्मारक में परंपरागत और प्रचलित गतिविधि के अलावा अन्य कोई काम नहीं हो सकता है। ताजमहल में केवल शुक्रवार या ईद पर ही नमाज हो सकती है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ताजमहल के गार्डन में नमाज पढ़ रहा है। उसके पास में सीआईएसएफ का जवान भी खड़ा दिख रहा है लेकिन उस जवान ने उसे नमाज अदा करने से नहीं रोका। इसका किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
सोशल मीडिया पर इस समय दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो चार सेकेंड का है तो दूसरा 9 सेकेंड का है। इन वायरल वीडियो के बाद एएसआई में हड़कंप मचा हुआ है और इन वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गया है।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025