ताजमहल के शहर में तक्षक नाग की तरह फन फैला रहा Coronavirus, संख्या हुई 297, मच रहा हा-हाकार

ताजमहल के शहर में तक्षक नाग की तरह फन फैला रहा Coronavirus, संख्या हुई 297, मच रहा हा-हाकार

HEALTH NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा (AGRA)में कोरोनावायरस(Coronavirus) का संक्रमण और तेज हो गया है। आगरा में (AGRA) मंगलवार सुबह 28 और कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Positive) मरीज मिले। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 297 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 6 की मौत हो गई हैं। आगरा के दो मरीज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें प्रशासन ने आगरा की सूची में शामिल नहीं किया है। ये दोनों नामनेर के चिकित्सक पिता-पुत्र हैं।

छ पॉजिटिव के संपर्क में आने से 14 हुए संक्रमित
इससे पहले सोमवार रात 12 केस रिपोर्ट हुए थे। इनके नमूने 19 अप्रैल को लिए गए थे। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 267 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 265 मामले सक्रिय हैं। अब तक 26 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि छह मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को आए मामलों में एसआर अस्पताल के छह पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने से 14 संक्रमित हुए, तीन जमाती और तीन स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। दो अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

दूधिया मिला कोरोना संक्रमित
संक्रमितों में सबसे ज्यादा जमाती और इनके संपर्क में आए लोग हैं। इनकी संख्या 93 है। इनसे जुड़े 400 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन (एकांतवास) में रखा गया है। इसके बाद पारस अस्पताल से संक्रमित की संख्या 80 है। फतेहपुर सीकरी निवासी युवक से संक्रमित की संख्या 24 है।चौथे स्थान पर स्वास्थ विभाग से जुड़े हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 26 । आगरा (AGRA) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सब्जी विक्रेता और दवा की दुकान के कर्मचारी के बाद अब एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर निवासी दूधिया कोरोना संक्रमित मिला है। वो घर के आसपास के अलावा मंटोला में दूध बेचता था। उसके पूरे परिवार को शेल्टर होम में क्वारंटीन किया गया है। वो दो दिन से सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) में भर्ती है। उसके संपर्क में आए लोगों को तलाशा जा रहा है।

कोरोना वायरस के मरीज का वीडियो वायरल
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मरीज बता रहा है कि हम लोग रविवार की शाम से भर्ती हैं, लेकिन अभी तक किसी का इलाज शुरू नहीं हुआ है। जबकि उसकी हालत खराब हो रही है। यह वीडियो दवा कारोबारी के कर्मचारी का है। इस वीडियो में वह बता रहा है कि भगवान टॉकीज चौराहे स्थित श्री पारस हॉस्पिटल में भर्ती है, उसे लगातार खांसी हो रही है। यहां कोई डॉक्टर नहीं है, दवा भी शुरू नहीं की है। बिना साफ-सफाई के एक ही कमरे में कई मरीज हैं। शौचालय भी गंदा है, इसी में सभी लोग जा रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है।शाम को एक ऑडियो भी वायरल हुआ। यह दवा विक्रेता का बताया जा रहा है। वह संक्रमित मिला है। उसका कहना है कि दो दिन में उसका उपचार ही शुरू नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *