सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में बर्फीले तूफान में फंसे 8 साल का एक बच्चा-20 डिग्री टेंरपेचर में महज एक वुलेन टीशर्ट पहनकर दो दिन तक जिंदा रहा। प्यास लगाने पर बर्फ खाकर प्यास बुझाई। बचने के लिए बच्चे ने ऐसी तकरीब अपनाई कि बचाव दल भी देखकर हैरान था।
मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन का है। 8 साल का नांटे नीमी परिवार के लिए जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गया लेकिन वहां रास्ता भटक गया। फिर वह अंदर की ओर चलता चला गया। नांटे कुछ भी रास्ता नहीं सूझ रहा था। वह पगडंडियों पर चलता रहा। जब बच्चे को लगा कि वह अब निकल नहीं सकता, तब वहां एक ऐसी जगह जाकर छिप गया जहां एक पेड़ था।
उस जगह बर्फ बहुत थी और ठंड भी खूब लग रही थी, इससे बचने के लिए बच्चे ने पेड़ों की शाखाएं तोड़ीं। उससे एक झोपड़ीनुमा घर बनाया। पत्तियों से एक कंबल जैसी चीज तैयार की और उसी से बिस्तर भी बनाया। उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन पानी पीने के लिए वह साफ बर्फ खाता था। इन पत्तियों की बदौलत ने उसे -20 डिग्री टेंरपेचर सहन लिया। जबकि बच्ची ने सिर्फ एक स्वेटशर्ट पहना हुआ था।
सूचना मिलने के बाद 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों आसमान, पानी और पैदल बच्चे को तलाशने निकले। नौ हेलिकॉप्टर्स लगाए गए। लगभग 40 वर्गमील क्षेत्र का कोना कोना तलाशा गया। आखिरकार वह एक लॉग के नीचे छिपकर बैठा हुआ नजर आया। पहले बच्चे को हेलिकॉप्टर के जरिए बाहर निकालना चाहा लेकिन बच्चे ने कहा कि वह पैदल ही आना चाहता है। आखिरकार वह बाहर आ गया और अभी सुरक्षित है।
- द वर्निंग बस- आखिर हादसों पर मौन क्यों…??? - October 26, 2025
- Agra News: मुकुट पूजन और गणेश जी की सवारी के साथ आगरा के ऐतिहासिक श्री कृष्ण लीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ - October 26, 2025
- Agra News: नगला बूढ़ी हादसे पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जताया दुख, पुलिस से की नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की अपील - October 26, 2025