कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के दुनियाभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मियों को सेवा विस्तार कर दिया है। एनएचएम के सभी 2,500 संविदा कर्मियों की सेवा अवधि का विस्तार और तीन महीने के लिए कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के 53 जिलों में कोरोना की बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल)-टू लैब के साथ ही हर एक जिले में कोविड अस्पतालों में काम करने वाले संविदा कर्मियों की सेवा अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई गई है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर निर्देश दिया गया है कि कर्मचारियों का सेवा विस्तार हुआ है। नए वेरिएंट से बचने के लिए एक बार फिर जांच व स्क्रीनिंग को शुरू किया गया जा रहा है। इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों की भर्ती को लेकर भी व्यवस्था की गई है।
एनएचएम की मिशन निदेशक पिंकी जोवेल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मियों के सेवा विस्तार के आदेश जारी किए हैं। जिनमें लैब टेक्नीशियन, नान मेडिकल साइंटिस्ट के साथ ही कंप्यूटर आपरेटर, डॉक्टर और स्टाफ नर्स आदि शामिल हैं।
-एजेंसी
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025