राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे बने संसदीय स्थायी समिति के सदस्य

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL साक्षात्कार

Agra (Uttar Pradesh, India)। कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी विभाग विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति का गठन किया गया है। जिसमें समिति का चेयरमेन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव को बनाया है। इसके अलावा समिति में राज्यसभा व लोकसभा के 30 सांसदों को सदस्य बनाया गया है। वहीं आगरा निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे को समिति में सदस्य बनाया है।

राज्यसभा के 10 सदस्यों को समिति में किया शामिल
कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी विभाग विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति में राज्यसभा के 10 सदस्यों को शामिल किया गया है। जिनमें सांसद राजेन्द्र गहलोत, सांसद नरेश गुजराल, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा, सांसद सुखेंदु शेखर राय, सांसद के आर सुरेश रेडडी, सांसद शिवप्रताप शुक्ला, सांसद विवेक के तांखा, सांसद पी विल्सन, सांसद हरद्वार दुबे को समिति में सदस्य बनाया गया है।

लोकसभा के 20 सदस्यों को समिति में किया शामिल
लोकसभा के 20 सदस्यों को समिति में शामिल किया है। लोकसभा सांसद प्रदान बारूह, सांसद प्रदीप कुमार चौधरी, सांसद विनोद लक्ष्मी चावडा, सांसद मोहन एस डलकर, सांसद वीमा देवी, सांसद पी पी मोहम्मद फैजल, सांसद जसवीर सिंह गिल, सांसद चौधरी मोहन जटूआ, सांसद रघुरामा कृष्णाराजू कानुमुरू, सांसद ज्योत्रीमय सिंह महटू, सांसद मलूक नागर, सांसद बी वेनकटेश नेथा, सांसद सुरेश पुजारी, सांसद ए राजा, सांसद ओमप्रकाश भूपाल सिंह एलिश पवन रजनीमबाल्कर, सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, सांसद संध्या राय, सांसद कुलदीप राय शर्मा, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, सांसद बी मैनीकैम टैगौर को समिति में सदस्य बनाया गया है।

भाजपा नेताओं ने जताई खुशी
कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी विभाग विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति में उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे को सदस्य बनाए जाने पर भाजपा के आगरा के जनप्रतिनिधी व पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है। भाजपा नेताओं ने सांसद दुबे को समिति में सदस्य बनने के बाद बधाई दी है।