यूपी के हापुड़ जिले से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक एक होटल से न्यूड हालत में भागता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वह एक शादीशुदा महिला के साथ होटल के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। महिला का पति जब परिजनों के साथ वहां पहुंचा, तो प्रेमी ने होटल से निर्वस्त्र भागकर हाईवे पर करीब 200 मीटर तक दौड़ लगाई।
बाद में युवक पास के खेतों में ही कहीं छिप गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही महिला ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। कुछ लोगों ने युवक की हालत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
https://x.com/desi11533/status/1948702304019861638?t=D5siOuQlr-itK54ZcC8mPg&s=19
अवैध संबंधों के चक्कर में प्रेमी के साथ होटल में आई पत्नी को उसके पति व परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया। वहीं, महिला के साथ आया व्यक्ति खुद को घिरा देखकर नंगा ही कमरे से भाग निकला। उसको एक बार होटल परिसर में महिला के परिजनों ने पकड़ लिया, लेकिन वह छूटकर भाग निकला।
वहीं, पीछा करने पर वह एक किमी तक हाईवे किनारे नंगा ही भागता रहा। उसके बाद खेतों में घुसकर गायब हो गया। अब महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रयास करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिंभावली थाना क्षेत्र स्थित वैठ मोड़ के पास सफारी के नाम से एक होटल बना हुआ है। इस होटल में एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका लेकर गुरुवार दोपहर को पहुंचा था।
उधर, महिला के शाम तक घर वापस नहीं पहुंचने पर उसके परिजन तलाशते हुए होटल में पहुंच गए। उनके पास महिला और उसके प्रेमी के बारे में पूरी जानकारी थी। ऐसे में उन्होंने होटल से संबंधित कमरे की चॉबी लेकर दरवाजा खोल दिया। खुद को महिला के परिजनों से घिरा देखकर उक्त व्यक्ति नंगा ही कमरे से भाग निकला।
देर रात महिला की ओर से पुलिस को शिकायत मिली। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि गढ़मुक्तेश्वर में काली मंदिर के पास रहने वाले दानिश ने उसको झांसा देकर बक्सर में बुलाया था। उसको जरूरी बात करने को कहकर होटल में ले गया। वहां पर शादी का झांसा देकर उसके कपड़े उतार दिए और वीडियो बना ली। उसने दुष्कर्म का प्रयास किया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि “महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।”
-साभार सहित
- सुल्तानपुर: अमर्यादित बयान और लापरवाही के आरोप में वीर सिंहपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद निलंबित - October 27, 2025
- महाराष्ट्र डॉक्टर आत्महत्या मामला: राहुल गांधी बोले – सिस्टम ने मिलकर मारा, अब भारत की हर बेटी को डर नहीं, न्याय चाहिए - October 27, 2025
- गाजियाबाद में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस 1200 बेड वाले यशोदा मेडिसिटी का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी रहे उपस्थित - October 27, 2025

 
                             
	
 
						 
						