Agra (Uttar Pradesh, India)। अविरल ग्रुप और मेरा भारत स्वस्थ भारत समिति ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वेबिनार आयोजित किया। सबने तय किया कि तम्बाकू के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। कहा गया कि तम्बाकू सेवन से कैंसर हो जाता है। इससे बचने के लिए त्रिकोण की परिकल्पना रखी गई, जिसे सराहा गया।
अभी से तम्बाकू छोड़ दें
मुख्य वक्ता एसएन मेडिकल कॉलेज के विशेष कार्याधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव थे। वे कोविड-19 को नियंत्रित करने की टीम में शासन द्वारा नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कैंसर की स्टेज, ऑपरेशन, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के बार में प्रकाश डाला। ईएनटी सर्जन डॉ. बीएस बघेल ने कहा है कि तम्बाकू सेवन से मुंह, जीभ और गले में छाले हो जाते हैं। यही अंत में कैंसर का रूप धारण करके जानलेवा भी हो सकते हैं। इसलिए अभी से तम्बाकू छोड़ दें।
त्रिकोण बचा सकता है
वेटरनिरी विवि मथुरा के प्रो. डॉ. एसपी सिंह ने अच्छे शिक्षक, हितैषी और फ्रेंड्स का त्रिकोण बनाने की बात कही। यह त्रिकोण गलत आदतें नहीं पनपने देगा और कैंसर से बचा सकता है। आईएमए के सदस्य और सर्जन डॉ. अनंग उपाध्याय ने कैंसर की स्टेजिंग व बायोप्सी के बारे में जानकारी दी। कहा कि तम्बाकू से कैंसर जटिल हो जाता है और इलाज मुश्किल हो जाता है।
नुक्कड़ नाटक वाले अंदाज में अपील
गाजियाबाद से डॉ. विमला गौतम स्त्री रोग विशेषज्ञ, आगरा से डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. शिवालिका शर्मा, मैनपुरी से शिक्षक आलोक यादव ने कहा कि तम्बाकू तत्काल छोड़ना होगा। वरिष्ठ रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र ने नुक्कड़ नाटक वाले अंदाज में तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा छोड़ने की अपील की। कुलदीप यादव ने जूता कारखानों में धूम्रपान और गुटखा की रोकथाम के बारे में बताया। धर्म सिंह का विशेष सहयोग रहा। संचालन डॉ. सीमा सिंह ने किया।