agra university foundation day samman

जिन विद्यार्थियों ने Agra University को गौरव दिलाया, उन्होंने स्थापना दिवस पर सम्मान पाया, देखें पूरी सूची

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh. India. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) का 95वां स्थापना दिवस जेपी सभागार, खंदारी परिसर में मनाया गया। इस अवसर जिन विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय का नाम बढ़ाया है, उनका सम्मान किया गया। सम्मान पाकर छात्रों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और आगरा के प्रभारी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कुलति प्रोफेसर अशोक मित्तल, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, चौधरी उदयभान सिंह, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉक्टर रामबाबू हरित, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, योगेंद्र उपाध्याय, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महेश गोयल आदि ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर ने बताया कि पिछले एक वर्ष में उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है।

रवि करन, आर.बी.एस. महाविद्यालय, आगरा – एन.एस.एस. का राष्ट्रीय पुरस्कार

गणतन्त्र दिवस परेड के अवसर पर मार्च पास्ट में भाग लेने वाले

सुश्री शारदा, बैकुण्ठीदेवी कन्या महाविद्यालय, आगरा

सुश्री प्रिन्सी, सी.एल. जैन महाविद्यालय, फिरोजाबाद

हिन्दराज, डी.एस. कॉलेज, अलीगढ़

अभियांत्रिकी संस्थान ने बनाया ड्रोन

अभियांत्रिकी संस्थान के छात्रों ने ऐसा ड्रोन तैयार किया है जिसके द्वारा फसलों में होने वाली किसी भी बीमारी को इसके माध्यम से पता किया जा सकता है। आवश्यक दवाओं का छिड़काव भी इसके माध्यम से कर फसलों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।

डॉ. डी. शकीना देव, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

प्रदीप कुमार, इलेक्ट्रनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, अंतिम वर्ष

कु. शालिनी, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, अंतिम वर्ष

गणतंत्र दिवस परेड में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले एन.सी.सी. के विद्यार्थी

एसयूओ यति मंगल, आगरा कॉलेज, आगरा को रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र तथा मुख्यमंत्री रजत पदक एवं गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लिया – 2020

एसयूओ लक्ष्मी बसवराज बी.यू., आगरा कॉलेज, आगरा को एन.सी.सी महानिदेशक प्रशंसा पत्र, राज्यपाल स्वर्ण पदक एवं गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लिया

राज्यपाल स्वर्ण पदक एवं गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लिया

एसयूओ शिवानी परमार, आगरा कॉलेज, आगरा

एसयूओ अजय सिंह, आर.बी.एस. कॉलेज, आगरा

सीयूओ शिका, सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा

राजपथ एवं गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लिया

यूओ ममता, आगरा कॉलेज, आगरा

सीयूआ. विपुल प्रताप सिंह, आगरा कॉलेज, आगरा

सीयूओ ऋतिक बंसल, सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा,

खेल-कूद

बॉक्सिंग में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले रोहित बघेल, एस0आर0 महाविद्यालय, आगरा

बॉक्सिंग में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली सुश्री रजनी  सिंह, के0ए0 महाविद्यालय, कासगंज

जूडो में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले ललित, के0ए0 महाविद्यालय, कासगंज

कुश्ती में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली सुश्री निक्की, के0ए0 महाविद्यालय, कासगंज

कुश्ती  में  अखिल  भारतीय  स्तर  पर  द्वितीय  पुरस्कार  प्राप्त  करने  वाले  यदुवीर  एस0बी0जे0  महाविद्यालय, कासगंज

कुश्ती में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले टिंकू नवल, के0ए0 महाविद्यालय, कासगंज

पावर  लिफ्टिंग  में  अखिल  भारतीय  स्तर  पर  प्रथम  पुरस्कार  प्राप्त  करने  वाले  प्रदीप  कुमार  शर्मा,  के0ए0 महाविद्यालय, कासगंज

अमेरिकन फुटबॉल में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम के सदस्य के0ए0 महाविद्यालय, कासगंज

सुश्री मीनू धनगर

सुश्री ऋषिका गुप्ता

सुश्री सौम्या वर्मा

सुश्री दीपिका

सुश्री पूजा

सुश्री रानी बेटी

सुश्री सुभांगी भंडारी

सुश्री प्रसन्ना यादव

सुश्री कादम्बरी दीवान

सुश्री शाहना

एस0टी0आर0के0एम0वी0 अलीगढ

सुश्री अंजली

सुश्री वैशाली गोस्वामी

सुश्री विशाखा

सुश्री जीनत

सुश्री अनुष्का यादव

सुश्री वंशिका कुमारी कुसुमादेवी महाविद्यालय, कासगंज

सुश्री अंजलि

एस0जी0डी0 महाविद्यालय, कासगंज

सुश्री सोनल यादव

ए0के0 महाविद्यालय, शिकोहाबाद

सुश्री आरजू यादव बी0डी0के0 महाविद्यालय, आगरा

सुश्री कायनात अहमद

प्रोफेसर अनिल गुप्ता को टीकाकरण संबंधी कार्य का उत्तरदायित्व बखूबी निभाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।