वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के मौसम का मिजाज आज (शनिवार) से बदल जाएगा। यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फ़रनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आस पास के जिलों में 15 व 16 अक्टूबर को वज्रपात होने की भविष्यवाणी की है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी के आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली,बिजनौर, बुलदंशहर, एटा, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ , हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फ़रनगर,पीलीभीत, रामपुर, सहारनपरु, सभंल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर के आसपास के जिले में 16 व 17 अक्टूबर को बारिश व वज्रपात हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल में भी अगले चार से पांच दिनों तक तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि मालदा, रायचूर, नालगोंडा, विशाखापट्टनम आदि से मॉनसून की वापसी हो रही है। दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा, केरल, माहे, तमिलनाडु में 14-18 अक्टूबर तक तेज बारिश होगी। लक्षद्वीप की बात करें तो यहां 14 अक्टूबर, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 16 और 17 अक्टूबर को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में 14-16 अक्टूबर के बीच तेज बारिश होगी। इसके अलावा, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कल और परसों कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी भारत की बात करें तो मौसम विभाग ने कहा है कि अंडमान और निकोबार 16-18 अक्टूबर के बीच तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पश्चिमी भारत के दक्षिणी कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 14 से 16 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025