इत्र की तरह फैलता है कोरोना, हॉटस्पॉट में जाएं तो एन-95 मास्क पहनें- डॉ.एके आर्य

इत्र की तरह फैलता है कोरोना, हॉटस्पॉट में जाएं तो एन-95 मास्क पहनें- डॉ.एके आर्य

HEALTH NATIONAL REGIONAL

-विक्रेता और खरीदार दोनों ही मास्क पहनें- डॉ. बीके अग्रवाल

-जितना हँसेंगे, उतनी ही इम्युनिटी बढ़ेगी- डॉ. गौरव खंडेलवाल

Agra (Uttar Pradesh, India) एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ. एके आर्य का कहना है कि हमारी लड़ाई अदृश्य दुश्मन से है। कोरोना इत्र की तरह फैलता है। जरूरत इस बात की है कि घर से बाहर निकलें तो ट्रिपल लेयर मास्क पहनें। जहां संक्रमण की आशंका हो, जैसे हॉटस्पॉट एरिया, वहां एन-95 मास्क पहनें। डॉ. आर्य आगरा विकास मंच द्वारा शुरू की गई नई पहल ‘जागो आगरा जागो, जन-जन जागेगा-कोरोना भागेगा’ अभियान के तहत वीडियो संवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को सर्दी-जुकाम का लक्षण है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करे। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा कहा कि हाथों को लगातार विसंक्रमित करते रहें। महिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव खंडेलवाल ने जितना हँसेंगे, उतनी ही इम्युनिटी बढ़ेगी।

डॉ. एके आर्य, एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोग विभागाध्यक्ष

जागरूक हो रहे लोग

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि कि कोरोनावायरस के संबंध में जागरूकता लाने के लिए चिकित्सकों के साथ रोजाना वीडियो संवाद कराया जा रहा है। इससे जनता की शंकाओं का समाधान हो रहा है। लोग जागरूक हो रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सलाह दी कि ठंडा और खट्टा खाने से बचें। शरीर में दर्द, सिर में दर्द, तेज बुखार, नाक में इरिटेशन, सूखी खांसी कोरोना के लक्षण हैं। सांस लेने में कठिनाई मुख्य लक्षण हैं। आज के संवाद में धर्मेंद्र मूथा, रोहित बोहरा, प्रदीप लोढ़ा, विवेक सेठिया, महेन्द्र जैन, ध्रुव जैन,सुशील जैन आदि ने सवाल पूछे। संचालन प्रशांत मिश्रा ने किया।

रोकथाम का उपाय जनता के हाथ में

डॉ. एके आर्य ने कहा- शरीर में आँख, नाक, मुख से घुसता है। इन्हें ढककर रखें। हाथ बहुत बड़े स्रोत हैं संक्रमण फैलाने के। घर से निकलते समय हाथों को सेनेटाइज करें। यह भ्रम है कि दस्ताने पहनकर सुरक्षित रहेंगे। आगरा में दिन ब दिन कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, इसकी रोकथाम का उपाय जनता के हाथ में है। जनता को बहुत सावधानी बरतनी होगी।

डॉ. बीके अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन

विक्रेता और खरीदार दोनों मास्क पहनें

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा- आगरा में सब्जी और दूध वालों से हो रहे संक्रमण से बचने के लिए विक्रेता और खरीदार दोनों मास्क पहनें। हाथों से जो कुछ भी छूते हैं, उसे विसंक्रमित करें।

डॉ. गौरव खंडेलवाल, महिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ

ठंडा और खट्टा खाने से बचें

महिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव खंडेलवाल ने कहा- कोविड का अहम लक्षण सांस लेने में तकलीफ है। मधुमेह, किडनी, लिवर, हृदय रोगियों पर अधिक प्रभावित होते हैं। सावधानी ही बचाव है। शारीरिक दूरी बनाकर रखें। पौष्टिक आहार लें। ठंडा और खट्टा खाने से बचें। बासी खाना न खाएं। गर्म पानी लेते रहें। स्वच्छता का ध्यान रखें। बाहर जाने से बचें। हाथ धोते रहें। छह फीट की दूरी बनाएं। मानसिक रूप से मजबूत रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *