आगरा। राज्यसभा सदस्य नवीन जैन वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित होने का स्वागत करते हुए कहा है कि यह विधेयक देश में पारदर्शिता, न्याय और सुशासन को बढ़ावा देगा।
मुसलमानों में अहमदिया, बरेलवी जैसे पिछड़े और अति पिछड़े मुस्लिमों की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।
एक बयान में श्री जैन ने कहा कि वक्फ के नाम पर सरकारी ही नहीं मुसलमानों की संपत्तियों पर भी अवैध कब्जे किए गए, जो अब नहीं हो सकेगा। इसी कारण से कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस क्रांतिकारी और ऐतिहासिक सुधार के लिए बधाई एवं धन्यवाद।
सांसद नवीन जैन ने बताया कि असली मुस्लिम तो वक्फ संशोधन के समर्थन में हैं। यही कारण है कि वक्फ संशोधन का कोई सार्वजनिक विरोध नहीं हो रहा है। धारा 370 हटाने पर भी कोई विरोध नहीं हुआ था। स्पष्ट है कि आम मुस्लिम वक्फ में संशोधन चाहता है।
इस संशोधन के माध्यम से वक्फ संपत्तियों पर एकाधिकार समाप्त होगा और इनका वास्तविक एवं पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। यह विधेयक अवैध कब्जों पर रोक लगाएगा। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर इसे वक्फ संपत्ति घोषित करने की प्रवृत्ति समाप्त होगी। इससे गरीब मुस्लिम समुदाय को वास्तविक लाभ मिलेगा और उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा। विधेयक यह भी सुनिश्चित करेगा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग केवल धार्मिक और जनहितकारी कार्यों में हो, न कि कुछ गिने-चुने व्यक्तियों के स्वार्थ की पूर्ति के लिए।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025