शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद, छात्रवृति घोटाले से सुर्खियों में मथुरा

BUSINESS Crime HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE लेख वायरल साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर प्रदेश भर में चर्चित रहे मथुरा के माथे पर एक और कलंक लगा है। शिक्षक भर्ती घोटाले में अभी भी गिरफ्तारियां हो रही हैं। अब छात्रवृति घोटाले को लेकर लगातार मथुरा सुर्खियां बटोर रहा है। 23 करोड के छात्रवृति घोटाले में जांच पडताल से आगे बढकर अब कार्रवाही का दौर शुरू हो गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर ने पूर्व समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी के अलावा तीन विभागीय लिपिकों और 62 आईटीआई कॉलेज प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी को निलंबित किया जा चुका है।

छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के नाम पर करीब 23 करोड़ के गबन की बात पाई थी

इस मामले में सीएम कार्यालय के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच समिति ने छानबीन की थी। जांच समिति ने अलग अलग तरीकों से छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के नाम पर करीब 23 करोड़ के गबन की बात पाई थी। इसके बाद तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी को निलंबित करते हुए रमाशंकर को नया समाज कल्याण अधिकारी बनाया गया था। मान्यताविहीन शिक्षण संस्थानों में करीब 2 करोड़ 53 लाख की अनियमितताएं हुई थीं। जबकि 23 कॉलेजों में पांच हजार से अधिक छात्रों ने कोर्स ही पूरा नहीं किया और उन्हें करीब साढ़े 9 करोड़ की छात्रवृत्ति मिल गई। कई निजी आईटीआई कॉलेजों में स्वीकृत सीट के सापेक्ष करीब पांच हजार दाखिले कर लिए गए और उन्हें भी छात्रवृत्ति दिलाई गई। वहीं 38 कॉलेजों में 100 से अधिक समान नाम, पिता का नाम और समान जन्मतिथि वाले फर्जी छात्रों को भी शुल्क प्रतिपूर्ति कराई गई। यही नहीं फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर भी छात्रों के दाखिले करने और उन्हें छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति कराने का काम हुआ।
विधायक पूरन प्रकाश ने की थी शिकायत
विधायक पूरन प्रकाश ने विधासभा में छात्रवृति घोटाले का मामला उठाया था। इसके बाद विधायक लगातार लिखित में कार्यवाही की मांग करते रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं की ओर से विधायक पूरन प्रकाश का इस दौरान जमकर विरोध किया गया। धरना प्रदर्शन भी हुए। बाकायदा संघर्ष समिति का गठन भी किया गया। विधायक पर इस दौरान कई तरह के आरोप भी लगाये गये।

थाना सदर बाजार में धारा 420, 409 और 468 में  दर्ज हुआ मुकदमा
थाना सदर बाजार में धारा 420, 409 और 468 के तहत जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर ने थाना सदर बाजार में छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी, नवीन महरोत्रा वरिष्ठ लिपिक, योगेश कुमार वरिष्ठ लिपिक, राहुल कुमार सहायक विकास अधिकारी और 62 आईटीआई कॉलेज प्रबंधकों के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2015-16 से लेकर 2019-20 तक फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

इस संबंध में थाना सदर बाजार में दोषियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है

श्रीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि 62 शिक्षण संस्थाओं व आईटीआई संस्थाओं द्वारा एक अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जनपद मथुरा मं वर्ष 2015-16 से वर्ष 2019-20 में की गई छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति अनियमितता और भ्रष्टाचार के संबंध मं थाना सदर बाजार में दोषी कर्मचारी और अधिकारियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इस मामले में साक्ष्य संकलन की कार्रवाही जारी है, अन्य विधिक कार्रवाही भी की जानी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh