उग्र प्रदर्शनकारियों का बिहार की उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर हमला

उग्र प्रदर्शनकारियों का बिहार की उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर हमला

REGIONAL


बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान बिहार की उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है.
बेतिया में उनके उनके आवास पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हमला कर दिया. रेणु देवी के बेटे ने मीडिया को बताया कि रेणु देवी फिलहाल पटना में हैं लेकिन बेतिया में उनके घर को काफी नुक़सान पहुँचाया गया है.
पश्चिमी चंपारण ज़िले के ही बगहा क्षेत्र में बीजेपी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई है. इसके अलावा सासाराम में भी बीजेपी कार्यालय पर तोड़फोड़ की गई है.
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध तो कई राज्यों में हो रहे हैं लेकिन सबसे उग्र विरोध बिहार में देखने को मिला है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में योजना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने इस योजना को लेकर आज ट्वीट भी किया है.
उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं.
राजनाथ सिंह ने लिखा है, “केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है. पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका था.”
उन्होंने आगे लिखा है- “युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री के निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दिया है. यह एकबार के लिए ही दी गई छूट है. इससे बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी.”
राजनाथ सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए लिखा है कि- “मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होने जा रही है. वे इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करें.”
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh