नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला चोर का सीसीटीवी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि महिला चोरी के दौरान भी अपनी सेहत का पूरा ध्यान रख रही है। वीडियो में वह दुकान से सिर्फ काजू चुराते हुए दिखाई दे रही है, जबकि बाकी सामान को उसने हाथ तक नहीं लगाया।
यह घटना कासगंज के बिलराम गेट क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, महिला एक दुकान पर सामान खरीदने के बहाने पहुंची और मौका मिलते ही काजू का डिब्बा पर्स में छुपाकर फरार हो गई।
दुकानदार का दावा है कि इससे पहले भी वही महिला करीब ढाई किलो बादाम चुरा चुकी है। इस बार जब काजू चोरी हुए तो उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखा और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “शरीर में ताकत की कमी है, चोरी के काजू खाकर शरीर को मजबूत किया जाएगा।” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा – “अगली बार यही औरत बुर्का पहनकर आएगी और मीडिया चोर साबित करेगा और अंधभक्त गलत गलत टिप्पड़ी करेंगे फिर अलग ही रंग हो जाएगा।” एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा – “चाची अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखती हैं, तभी सिर्फ मेवे पर हाथ साफ करती हैं।”
साभार सहित
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025