भारतीय तटरक्षक में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, 8 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया – Up18 News

भारतीय तटरक्षक में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, 8 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Education/job

 

भारतीय तटरक्षक ICG ने नविक (सामान्य ड्यूटी), नविक (घरेलू शाखा) और यंत्रिक (घरेलू शाखा) के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2022 से शुरू होकर 22 सितंबर2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 300 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

रिक्त पदों की संख्या

नाविक (जीडी)– 225 पद
नाविक (घरेलू शाखा)– 40 पद
यांत्रिक (यांत्रिक)– 16 पद
यांत्रिक (विद्युत)– 10 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स)– 9 पद

शैक्षणिक योग्यता

नाविक, सामान्य ड्यूटी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं।
-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-अब संबंधित पद के लिए आवेदन करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।