आगरा: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा और बच्चों के साथ बुधवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का लगभग डेढ़ घंटे तक दीदार किया। इस दौरान जेडी वेंस ने विजिटल बुक में लिखा कि ताजमहल वास्तव में अद्भुत है। ताजमहल परिसर में पहुंचते ही जेडी वेंस के चेहरे पर मुस्कान थी, मानो वो ताज की खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे थे। जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा और तीनों बच्चे विवेक, इवान, मीराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं।
ताजमहल की नींव कैसे रखी गई तो गाइड ने बताया कि ताजमहल की नींव में 50 कुएं हैं। इस इमारत का पूरा वजन इन कुओं पर ही टिका हुआ है। ताजमहल के निर्माण के वक्त इन कुओं में आबनूस और महोगनी की लकड़ियों के लट्ठे डाले गए थे। कुओं को इस तरह बनाया गया था कि यमुना नदी के पानी से इन्हें नमी मिलती रहे, जितनी ये लकड़ियां पानी में रहती हैं, उतनी मजबूत होती हैं। इस जानकारी के बाद जेडी वेंस आश्चर्यचकित रह गए।
बता दें कि ताज का दीदार करने आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार हालांकि गर्मी से परेशान रहा, लेकिन इस भ्रमण को उनके परिवार ने पूरी तरह इंजॉय किया।
गाइड नितिन ने बताया कि पहली बार मुख्य गुंबद से आने के बाद वे दोबारा बच्चों को बाहर छोड़कर फिर अंदर गए, इसके बाद उन्होंने ताज के बारे में विस्तार से समझा।
गाइड नितिन ने बताया कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उनसे ये भी पूछा कि जब राष्ट्रपति ट्रंप यहां आए थे, तो क्या उन्होंने ही ताज दिखाया था। उनको ताजमहल कैसा लगा और उन्होंने इसके बारे में क्या कहा। नितिन ने जेडी वेंस को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भी ताज पर बेहद अच्छा लगा। उन्होंने भी ताज की खूब तारीफ की थी।
गाइड नितिन ने बताया कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों ने उनसे सवाल पूछा कि इस इमारत को बनाने के लिए उस दौर में यहां पत्थर कैसे लाए गए थे। हमने उन्हें जानकारी दी कि उस समय हाथियों की मदद से भारी-भरकम पत्थरों को यहां पहुंचाया गया था।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025