Purushottam khandelwal

श्रीपारस हॉस्पिटल प्रकरण में विनय बंसल को उठाने का मामलाः विधायक ने थाने में सीन देख अपना माथा पीट लिया, देखें तस्वीरें

Crime POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. श्रीपारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन  ने वाडियो में स्वीकारोक्ति की है कि उसने ऑक्सीजन बंद कर 22 मरीजों की ‘छँटनी’ कर दी। डॉ. जैन को शक है कि यह वीडियो चांदी कारोबारी विनय बंसल ने बनाया है। वह हॉस्पिटल में उनसे मिलने आए थे। थाना न्यू आगरा पुलिस ने विनय बंसल को गांधी नगर से उठा लिया और पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ व्यापारियों ने थाना न्यू आगरा का घिराव किया तो विनय बंसल को मुक्त किया गया। इस घटनाक्रम के बीच एक नई जानकारी मिली है।

पुलिस ने पिटाई के लिए पटा मंगा लिया था

चांदी कारोबारी को थाने में तीन घंटे तक बैठाने की सूचना पर भाजपा के वरिष्ठ व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा, अमित पटेल, कन्हैयालाल राठौर, नितेश अग्रवाल, पार्षद विमल गुप्ता, नेहा गुप्ता, राजेश अग्रवाल, रामकुमार गुप्ता आदि थाना न्यू आगरा पहुंच गए। उन्हें देख थानेदार ने कहा कि आप जाइए, हम बात कर रहे हैं। टीएन अग्रवाल ने विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को सूचना दी कि पुलिस ने पिटाई करने के लिए पटा मंगा लिया है और हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है।

धूप में खड़े रहे भाजपाई, अंदर बैठा था सपा नेता

इस पर विधायक खंडेलवाल थाना न्यू आगरा पहुंचे। उन्होंने देखा कि थानेदार के कक्ष में आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र का एक सपा नेता एक अन्य लड़के साथ बैठा हुआ था। पुलिस उसी के सामने पूछताछ कर रही थी। उन्हें यह देखकर ताज्जुब हुआ कि वरिष्ठ नेता टीएन अग्रवाल औऱ क्षेत्र के पार्षद बाहर धूप में खड़े हैं और सपा का छुटभैया नेता थानेदार के कक्ष में बैठा हुआ है। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। इसके बाद विनय बंसल को थाने से छोड़ने की भूमिका बनी। इस पूरे घटनक्रम में पांच घंट लग गए।

क्या कहना है कि पुरुषोत्तम खंडेलवाल का

इस मामले में आगरा उत्तर से भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल का कहना है कि पुलिस असली आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के स्थान पर व्यापारी और आम जनता को परेशान कर रही है। सबको पता है कि डॉ. अरिंजय जैन वीडियो में क्या बोला है। पूछताछ के लिए फोन करके बुलाया जा सकता था लेकिन पुलिस भेजकर व्यापारी के परिजनों को भयभीत किया गया। पुलिस का यह व्यवहार असहनीय है।