agrawal sangthan kamlanagar agra

नेमिनाथ हॉस्पिटल के साथ होम्योपैथी से कैंसर मुक्त अभियान शुरू करेगा अग्रवाल संगठन कमलानगर, देखें तस्वीरें

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज पहुंचे सदस्य

होम्योपैथी इमरजेंसी में भी कारगरः डॉ. प्रदीप गुप्ता

शहर को रोगमुक्त करने का अभियानः सुनील विकल

Agra, Uttar Pradesh, India.अग्रवाल संगठन कमलानगर के सदस्यों ने रविवार को नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, कुबेरपुर, आगरा का भ्रमण किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता ने उन्हें होम्योपैथी से उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जब उन्हें वीडियो के साथ बताया गया कि होम्योपैथी इमरजेंसी में भी कारगर है तो अचरज हुआ। पहले से इलाज करा रहे मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए। संगोष्ठी में संगठन के सुनील विकल ने घोषणा की कि नेमिनाथ हॉस्पिटल के साथ होम्योपैथी से कैंसर मुक्त अभियान शुरू किया जाएगा।

शंकाओं का समाधान किया

लेक्चर हॉल-2 में हुई संगोष्ठी में डॉ. प्रदीप गुप्ता ने विभिन्न रोगों में होम्योपैथी के प्रभाव के बारे में प्रमाणित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डायबिटीज और हाई बीपी का मरीज यहां भर्ती रहकर इलाज कराता है तो सबसे पहले सभी एलोपैथी दवाइयां बंद कर दी जाती हैं। सात दिन में मरीज स्वयं कहने लगता है कि वह ठीक है। उन्होंने कैंसर, जोड़ों का दर्द, हृदयाघात, कोविड-19 संक्रमित मरीजों के वीडियो दिखाते हुए उपचार की तकनीक बताई। उन्होंने लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया। कहा कि ऐसी कोई व्याधि नहीं है, जिसका इलाज न हो। होम्योपैथी में तो नमक, मिट्टी, बालू से भी दवा बनती है।

नेमिनाथ हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रदीप गुप्ता ने किया हर शंका का समाधान

तीसरी लहर से बचाव के लिए पांच लाख लोगों को फ्री दवा देंगे

उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और देश-विदेश के अनेक विशेषज्ञों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कोविड का डेल्टा डेल्टा प्लस वैरिएंट आ रहा है। तीसरी लहर के रूप में अपना दुष्प्रभाव दिखाएगा। डेल्टा वैरिएंट से प्रभावित होने वालों में सामान्य लक्षणों के साथ ये नए लक्षण हैं- सिर में भयंकर दर्द, नाक बहना, त्वचा का रंग बदलना, गला बैठ जाना, श्वांस फूलना और तेज बुखार। होम्योपैथी से डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट पर नियंत्रण संभव है। लक्षणों के आधार पर बचाव की दवा तैयार है। नेमिनाथ हॉस्पिटल एक बार फिर तीसरी लहर से बचाव की नई दवा पांच लाख लोगों को निःशुल्क वितरित कर अपना सामाजिक दायित्व पूरा करेगा।

अग्रवाल संगठन कमलानगर के सदस्यों को संबोधित करते सुनील विकल

नेहरू नगर में ओपीडी 11 जुलाई से, 15 दिन बाद शुल्क आधा

अध्यक्षता करते हुए अग्रवाल संगठन कमलानगर के संगठनकर्ता सुनील विकल ने कहा कि आगरा शहर को रोगमुक्त करने का अभियान चलाएंगे। इसमें नेमिनाथ हॉस्पिटल का योगदान रहेगा। अग्रवाल संगठन सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी में संपूर्ण इलाज उपलब्ध है लेकिन कैंसर का पता चलने पर छह माह से छह साल तक आयु रह जाती है। नेमिनाथ हॉस्पिटल के साथ होम्योपैथी के माध्यम से कैंसर मुक्त अभियान शुरू करेंगे। इससे काया और माया का कष्ट दूर होगा। मरीज भी स्वस्थ होगा। 11 जुलाई, 2021 से 44, नेहरू नगर में पूर्वाह्न 11 से नौ बजे तक नेमिनाथ हॉस्पिटल की ओपीडी शुरू होगी। शाम पांच से नौ बजे तक डॉ. प्रदीप गुप्ता उपलब्ध रहेंगे। ओपीडी में फीस एक सप्ताह के स्थान पर 15 दिन बाद लगेगी। इसके बाद हमेशा के लिए आधी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रदीप गुप्ता ने कोविड काल में सिर्फ चिकित्सा नहीं की है, बल्कि उन्होंने लोगों को भरोसा दिया और इस कारण हजार गुना मरीज यहां आए बिना ठीक हो गए। इसके बाद सभी ने नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

अपने अनुभव बताती महिला सदस्य