लखनऊ। योगी सरकार का तबादले का दौर जारी है। जिसमें रविवार को उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग की तरफ से 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है। वहीं, राज्य कर विभाग में भी अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए उन्हें नई जगहों पर पोस्टिंग दी गई है।
महेंद्र मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी के पद पर नई पोस्टिंग प्रदान की है। महेंद्र कुमार मिश्रा इससे पहले राजस्व परिषद लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य जिलों में अलग-अलग पदों पर तैनात रहे हैं। अब उन्हें अपर आयुक्त झांसी के पद पर तैनात किया गया है, अविनाश श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इटावा के पद पर भेजा गया है, सुभाष प्रजापति को अपर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद बनाया गया था, बाद में उनका तबादला निरस्त किया गया है, जयप्रकाश को अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर की जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य कर विभाग में कैलाश नाथ पाल को अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ के पद पर नई पोस्टिंग मिली है, राम मिलन प्रसाद अपर आयुक्त राज्य कर गाजियबाद, सरिता सिंह अपर आयुक्त राज्य कर गाजियाबाद, राकेश यादव अपर आयुक्त राज्य कर इटावा बनाए गए हैं, ओम प्रकाश अपर आयुक्त राज्य कर नोयडा व मनोज त्रिपाठी अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ के पद पर भेजे गए हैं। इसी प्रकार मक़ानू यादव अपर आयुक्त राज्य कर जौनपुर, रविराज प्रताप मल्ल अपर आयुक्त राज्य कर मेरठ, डॉ. श्याम सुंदर तिवारी अपर आयुक्त राज्य कर अलीगढ़ के पद पर नई जिम्मेदारी सौपी है।
- जब प्रभु को सुलाने उतरा भक्तिभाव: गोवर्धन में शयन उत्सव के साथ छप्पन भोग महोत्सव का भावपूर्ण समापन - December 30, 2025
- Agra News: अटल विचारों को साकार करती पहल: आगरा कॉलेज में गेस्ट हाउस निर्माण के लिए मिला ₹11 लाख का सहयोग - December 30, 2025
- Agra News: मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर 8 जिंदा कारतूस के पकड़ा गया युवक, पूछताछ में जुटी पुलिस - December 30, 2025