लखनऊ। यूपी के नए डीजीपी राजीव कृष्ण प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने में जुट गए हैं। जिसके तहत डीजीपी ने 21 आईपीएस अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। राजीव कृष्ण ने इन अधिकारियों को पुलिसिंग से जुड़े 10 प्रमुख क्षेत्रों में सुधार करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए? उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। इन 10 क्षेत्रों के लिए एक-एक अधिकारी मुख्यालय और 1-1 फील्ड में तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इन सभी अधिकारियों को एक माह के भीतर पुलिसिंग से जुड़े दस क्षेत्रों में सुधारों को लेकर रिपोर्ट तैयार करके डीजीपी राजीव कृष्ण को सौंपना होगा। ताकि वे प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रभावी ढंग से रोडमैप तैयार कर सकें। इन्हीं रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। जिससे पुलिसिंग व्यवस्था को पहले से और ज्यादा बेहतर किया जा सके।
रुचि अनुसार सौंपी गई है जिम्मेदारी
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि सभी अधिकारियों को उनके रुचि के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्य को पूरा करने के लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। इस दौरान सभी अधिकारी संबंधित क्षेत्रों के विषय में रोडमैप तैयार करेंगे। रिपोर्ट सौपने के बाद उसे लागू किया जाएगा। जिसका उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को पहले से अधिक प्रभावी, बेहतर और व्यवहारिक बनाना है।
यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण ने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े इसलिए ऐसा किया जा रहा है। ये पहली बार है जब पुलिसिंग में सुधार के लिए एक सिपाही से लेकर एडीजी रैंक के अधिकारियों की भागीदारी होगी। इसे आसानी से धरातल पर लागू किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त महिला पुलिसकर्मियों से संबंधित सुझाव भी इस रिपोर्ट में शामिल होंगे।
-साभार सहित
- Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये - July 12, 2025
- आगरा की नगमा बेगम हरियाणा के नूंह जिले से अरेस्ट, साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराती थी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड - July 12, 2025
- Agra News: दुकान का शटर तोड़कर 18 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर - July 12, 2025