उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बनती हुई दिख रही है। कहा जा रहा है कि, समाजवादी पार्टी आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलेंगी। हालांकि, अभी इसमें अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है। बाकी सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होना है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, उपचुनाव के लिए कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट दी गयी है। खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है। इन दो सीटों के अलावा बाकी सीटें सपा लड़ने जा रही है। कुंदरकी सीट के अलावा पार्टी ने बाकी सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं।
बता दें कि, सपा 9 अक्तूबर को ही मिल्कीपुर के साथ करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां में प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब प्रत्याशी उतारने के लिए कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर सीटें बची थीं। आज ही शाम को सपा ने मीरापुर में प्रत्याशी घोषित कर दिया था। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने सुंबुल राणा को प्रत्याशी बनाया है।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025