SP singh baghel MP agra

8300 लोगों से अंगदान और देहदान कराने वाले केन्द्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल हुए भावुक, कही ये बात

HEALTH

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल के आह्वान पर आगरा 800 से अधिक लोगों ने अंगदान और 300 से अधिक लोगों ने देहदान किया है। लोगों के यह समर्पण और सेवा भाव देखकर प्रोफेसर बघेल भावुक हो गए। उन्होंने कहा- समर्पित टीम हो और मीडिया का पूरा सहयोग हो तो बहुत बड़े बड़े काम आसानी से किए जा सकते हैं।

प्रोफेसर बघेल ने कहा- अंगदान और देहदान के संकल्प लेने वाले वंदनीय है। आगरा के लोगों का शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना दर्शाता है कि आगरा आर्थिक रूप से ही नहीं, सोच से भी महादानी शहर है। अभी भी मेरे और मेरी टीम के पास लोगों के अंगदान और देहदान करने के लिए फोन आ रहे हैं। आगरा की जनता ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर आप सच्चे सेवा भाव के साथ उनके बीच जाते हैं तो वो तन मन धन से आपका समर्थन करते हैं। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया तथा सोशल मीडिया इस कार्यक्रम को पिछले 10 दिन से हाईलाइट कर रहा था।

प्रोफेसर बघेल ने कहा- मैं पुनः आगरा की जनता का, समाजसेवी संस्थाओं का, सरकारी तंत्र का, अपने सभी मित्रों का और विशेष रूप से मीडिया का हृदय की अनंत गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ। साधुवाद देता हूँ। आपने सिद्ध कर दिया कि आगरा भारत में ही नहीं विश्व में एक अलग स्थान रखता है।

“परहित सरिस धरम नहिं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई”

गोस्वामी तुलसीदास जी की ये चौपाई को आगरा की जनता पर अक्षरश: चरितार्थ है। मैं आप से वादा करता हूँ कि आप के सहयोग से भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आगरा में कराता रहूँगा। मेरा मानना है-

तन समर्पित मन समर्पित और ये जीवन समर्पित,

चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ।

SN Medical college Agra में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक का उद्घाटन, होटल जैसी सुविधा

 

Dr. Bhanu Pratap Singh