mansukh mandaviya

SN Medical college Agra में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक का उद्घाटन, होटल जैसी सुविधा

HEALTH

जीआईसी मैदान पर अंगदान महाशिविर में रिमोट से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया शुभारंभ

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक का उद्घाटन किया। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त बिल्डिंग तैयार की गई है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जीआईसी मैदान पर आयोजित अंगदान महाशिविर में भाग लेने आए हुए थे। महाशिविर का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया था।

मंडाविया ने महाशिविर स्थल पर ही एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहाकि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। निचले तबके के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने से अब क्रिटिकल बीमारी के मरीजों को आगरा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

बता दें कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के तहत किया गया है। जनवरी 2019 में इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। दो सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी आठ मंजिला इमारत में होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। मरीजों को यहां उच्च स्तर के इलाज के साथ ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वार्ड, टॉयलेट, वेटिंग रूम समेत सुपर स्पेशियलिटी के पूरे ब्लॉक में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े हॉस्पिटल की तरह यहां लोगों की गंभीर बीमार इलाज संभव हो सकेगा।

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में आठ विभाग हैं। चार मेडिकल और चार सर्जन सुपर स्पेशियलिटी के हैं। इनमें डॉक्टर्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh