रोजगार भारती

RSS के बृज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने चलाई रोजगार की लहरः जिन खोमचे वालों पर था पुलिस का कहर, उन्हें यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया सम्मानित

Education/job

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time,

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. जब कोई काम नेक नीयत के साथ शुरू किया जाता है तो सफलता मिलनी ही है। इस बात को सत्य साबित किया है रोजगार भारती संस्था ने। रोजगार भारती के माध्यम से युवाओं, युवतियों और खोमचे वालों (स्ट्रीट वेंडर्स) को कौशल प्रदान करने, स्वावलम्बन के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने, स्थान उपलब्ध कराने, पुलिस के डंडों से बचाने का काम किया गया। पढ़े लिखे लोगों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, जीएसटी का काम सिखाया जा रहा है। 2000 युवतियों को मेंहदी लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है। ये सब अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं। मतलब सतत प्रयास रंग लाया है। अब ऐसा दिन भी आया कि जिन खोमचे वालों को पुलिस वाले डंडे मारा करते थे, उन्हें उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।

सम्मान के साथ मिली नौकरी

हम बात कर रहे हैं खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में रोजगार भारती, डॉ. बीआर आंबेडकर विवि और क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेला की। रोजगार मेला ने कामयाबी की नई कहानी लिखी है। एक दिन में ही नामी कंपनियों में करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलना बड़ी बात है। हालांकि सेवा योजन कार्यालय कार्यालय रोजगार मेला आयोजित करता है लेकिन अधिकांशतः गार्ड की नौकरी वाले। रोजगार भारती ने अमेजन, एलआईसी, एक्सिस बैंक, विभिन्न बीपीओ, मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल, प्राइवेट 65 कंपनियों में युवाओं को रोजगार देने के अवसर दिए। युवाओं को तीन− तीन कंपनियों में इंटरव्यू देने के अवसर दिए गए। आमतौर पर एक ही कंपनी में साक्षात्कार होता है। प्रत्येक युवा को एक दिन में नौकरी के तीन अवसर  मिले, यह भी किसी आश्चर्य से कम नहीं है। इससे भी बड़ी बात यह है कि सबको वातानुकूलित हॉल में बैठने का अवसर मिला। सम्मान के साथ साक्षात्कार कराए गए।

संघ के बृज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला की भूमिका

यहां मुझे यह लिखने में तनिक भी भय नहीं है कि रोजगार भारती की स्थापना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने की है। वे पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। मैंने उनसे की बार आग्रह किया कि आपके इस नेक काम के बारे में समाचार प्रकाशित किया जाए लेकिन वे सदैव मना करते हैं। कहते हैं कि समाज काम कर रहा है। मुझे पता है कि यह रोजगार मेला भी उन्हीं के दिशा-निर्देश का प्रतिफल है। इस बारे में कभी विस्तार से लिखूँगा, अभी तो रोजगार मेला की बात चल रहा है।

रोजगार मेला
रोजगार मेला में उपस्थित कार्यकर्ता और नौकरी के लिए आए युवा

चार स्ट्रीट वेंडर्स ने लिखी कामयाबी की कहानीः नितिन बहल

विभाग संयोजक रोजगार भारती नितिन बहल ने बताया कि रोजगार भारती की ओर से विगत वर्ष 101 लोगों को स्वावलंबन की राह दिखाने के लिए विभिन्न उपकरण दिए गए थे। जिनमें चार स्ट्रीट वेंडर्स नूतन, बॉबी, योगेश, पंकज और चंद्रपाल ने कामयाबी की कहानी लिखी है। रोजगार भारती के सहयोग से ये स्ट्रीट वेंडर सम्मान की जिन्दगी जी रहे हैं। इनकी आय में आशातीत वृद्धि हुई है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इन स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया।

तीन माह बाद फिर से नौकरी का अवसरः किशोर खन्ना

रोजगार भारती के अध्यक्ष किशोर खन्ना इस रोजगार मेला से खासे उत्साहित हैं। वे बताते हैं-  पहली बार संस्था द्वारा इस तरह की पहल आगरा में की गयी है। ये पहल प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी और। आगरा में भी हर तीन माह में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जो युवा इस बार अपने प्रयास में सफल नहीं हुए हैं वे आगामी समय में फिर प्रयास कर सकते हैं।

लघु प्रयास का बड़ा परिणामः प्रमोद चौहान

रोजगार भारती के महामंत्री प्रमोद चौहान ने कहा कि संस्था का प्रयास युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना। हमें इसमें आशातीत सफलता मिल रहा है। हमने पाया है कि स्ट्रीट वेंडर को कोई पर्याप्त प्रशिक्षण और आवश्यक उपकरण देने वाला नहीं था। रोजगार भारती ने यह काम किया तो सुपरिणाम सबके सामने हैं। जब कामगारों की आय बढ़ेगी तभी तो देश आर्थिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। रोजगार भारती के लघु प्रयास बड़ा परिणाम दे रहे हैं।

रोजगार मेला आगरा
रोजगार मेला में उपस्थित कार्यकर्ता और नौकरी के लिए आए युवा

क्या कहते हैं पर्यटन मंत्री

सुव्यवस्थित रोजगार मेला देख उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री भी अचंभित रह गए। उन्होंने मंच से कहा- देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित किये जा रहे कौशल विकास के विभिन्न कार्यक्रम लगातार शहर और गांव को तरक्की की ओर ले जा रहे हैं। कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार के साथ स्वयं का कारोबार शुरू करने का अवसर मिल रहा है। युवा किसी भी नौकरी को सीखने की सोच के साथ करें, तभी वे रोजगार देने वाले बन सकेंगे। प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुयी है। 2022 में देश में उप्र पर्यटकों के मामले में पहले नंबर पर रहा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर खुले हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2047 तक हमारा देश विकासशील से विकसित देश की श्रेणी में आ जाएगा। हमारे पास क्षमता, योग्यता, मूल्य और परंपरा की निधि है।

तीन हजार में से एक हजार को ऑफर लैटर

मेले में तीन हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया और एक हजार को तत्काल आफर लैटर भी मिल गया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पहले चयनित हुए 20 युवाओं को आफर लैटर स्वयं सौंपे और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कई हस्तियां मंच पर

रोजगार भारती के संरक्षक पूरन डावर और सतीश अग्रवाल, विभाग संयोजक नितिन बहल, उपेंद्र शुक्ला (आईटी एचएम के साथ संयोजक ट्रेडिंग एवं प्लेसमेंट सेल), चंद्रचूड़ दुबे (क्षेत्रीय सहायक निदेशक सेवा योजना कार्यालय), अजय तनेजा (प्रति कुलपति), किशोर खन्ना (अध्यक्ष रोजगार भारती), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला, रोजगार भारती के महामंत्री प्रमोद चौहान मंचासीन रहे।

इन्होंने रोजगार मेला को सुव्यवस्थित बनाया

आयोजन में सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, कोषाध्यक्ष सर्वेश वाजपेयी, उपाध्यक्ष डॉ. रेनुका डंग, विभाग प्रचारक आनंद, राजवीर सिंह, सुरेश गौतम, नरेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, गौरव वर्मा, प्रदेश सचिव लघु भारती मनीष अग्रवाल, विवेक, योगेश्वर, सुमित शर्मा, यतेंद्र द्विवेदी, नेहा, रहुल, शिल्पी, कार्यालय प्रमुख शिवेंद्र कुमार, सद्भाव प्रमुख हरिशंकर शर्मा, सोमेश, पवन कुशवाह, प्रान्त सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार, शिवेंद्र कुमार प्रान्त कार्यालय प्रमुख आदि उपस्थित रहे। संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ रोजगार भारती कौशल विकास केंद्र में कम्प्यूटर शिक्षा लेने वाले प्रशिक्षार्थियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए सहयोग लिया गया। संचालन दिव्या ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh