बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी मामले में दो सिंदग्धों को हिरासत में लिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, पुलिस ने इन दोनों को नवी मुंबई इलाके में धर दबोचा है और क्राइम ब्रांच की टीम हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ कर रही है। रविवार सुबह सलमान के घर पर सुबह 4:55 बजे दो बाइक सवार हमलावरों ने पांच गोलियां दागी थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, वो हमलावरों के स्थानीय सपोर्टर थे। इन्होंने ही शूटर्स की मदद की थी। समझा जाता है कि सलमान खान के घर की रेकी करने में दोनों फरार शूटर्स की मदद इन्हीं लोगों ने की थी। हालांकि, क्राइम ब्रांच फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है और पुष्टि होने पर ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचे थे शूटर्स
प्लानिंग के तहत शूटर्स रविवार सुबह हेलमेट लगाकर सलमान के घर के बाहर बाइक से पहुंचे। वहां दनादन चलती बाइक से ही एक्टर के घर पांच गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली जहां बालकनी में लगी नेट को चीरकर अंदर गई, वहीं एक गोली खिड़की के नीचे लगी। बाकी की दो गोलियों के निशान दीवार पर मिले हैं, जबकि एक गोली सड़क पर ही फायर हुईं।
सलमान के घर पर गोली चलाई, ट्रेन पकड़ी और फरार हो गए
इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावरों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से 5:08 बजे बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी। सुबह 5: 13 बजे वो सांताक्रुज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर उतरे और वकोला की तरफ से बाहर निकलकर ऑटो में सवार हो गए। रविवार देर शाम को पुलिस को ऑटो पकड़ने के दौरान का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें दोनों का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है। इसके अलावा बांद्रा के सेंट मेरी चर्च के पास वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी लावारिस हालत में मिली है।
हमलावरों का चेहरा आया सामने, एक का नाम है विशाल
सलमान के घर पर गोलीबारी करने वाले एक हमलावर की पहचान कर ली गई है। उसका नाम विशाल उर्फ कालू बताया जा रहा है। कालू हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। वह कुछ महीने पहले ही रोहतक में एक स्क्रैप डीलर सचिन की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है और फरार चल रहा है। बताया जाता है कि विशाल, विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है। गोलीबारी में शामिल दूसरा आरोपी राजस्थान का बताया जा रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली हमले की जिम्मेदारी
सलमान खान पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रहता है। उसके नाम से एक फेसबुक अकाउंट ने पास्ट कर वारदात का जिम्मा लिया है। साथ ही यह भी कहा है कि यह पहली और आखिरी वॉर्निंग थी। अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी। क्राइम ब्रांच इस फेसबुक पोस्ट की भी जांच कर रही है।
CM शिंदे से राज ठाकरे तक सलमान के लिए सब चिंतित
सलमान खान साल 2018 से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। जेल में बंद यह गैंगस्टर एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। बीते साल मार्च महीने में भी सलमान को ऐसी ही एक धमकी ईमेल और पिता सलीम खान के नाम चिट्ठी से मिली थी। बहरहाल, रविवार सुबह की घटना के बाद सलमान के घर पर देर रात तक पुलिस अधिकारियों, राजनेताओं और करीबियों का आना-जाना लगा रहा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी एक्टर से फोन पर बात की है। जबकि राज ठाकरे, बाबा सिद्दीकी, राहुल कनल और जफर सरेशवाला सलमान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे।
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025