तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल से मुलाक़ात के बाद बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान, आतंकवादी की तरह मिलवाया गया

POLITICS

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। भगवंत मान ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान शीशे के पार केजरीवाल से फोन पर बात करवाई गई। भगवंत मान ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि आप कैसे हो? तो उन्होंने कहा मेरी चिंता मत करो और बताओ की पंजाब का क्या हालचाल है?

मैंने उनसे कहा कि पंजाब का हालचाल ठीक है।’ भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल को जेल में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। क्रिमिनल वाली सहूलियत भी केजरीवाल को नहीं मिली है। तिहाड़ में केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है जैसे वो कोई जघन्य अपराधी हों। इस मुलाकात के दौरान शीशे की दीवार लगाई गई थी।’

क्या बोले पंजाब के सीएम

तिहाड़ जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान ने कहा कि आमने-सामने बात नहीं हुई। शीशा लगा हुआ था और हम एक-दूसरे से फोन पर बात कर रहे थे। अरविंद केजरीवाल जो एक कट्ट्रर ईमानदार है, जिसने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की और भाजपा की राजनीति खत्म की उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल एक सोच का नाम है। व्यक्ति को तो गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन सोच को आप कैसे गिरफ्तार करेंगे?

आतंकवादी की तरह मिलवाया गया

सीएम भगवंत मान ने कहा कि तिहाड़ जेल में दिल्ली सीएम केजरीवाल को उनसे किसी आतंकवादी की तरह मिलवाया गया। ये तानाशाही की हद है। भगवंत मान ने कहा, ‘करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई है। इस दौरान दिल काफी भारी हो गया और बड़ी मुश्किल से मैं खुद को संभाल पाया।

जो हार्ड कोर अपराधी होते हैं, वैसी भी सुविधा अरविंद केजरीवाल को नहीं मिल रही है। जिस शीशे की दीवार के बीच बातचीत करवाई गई वो शीशा भी गंदा था। उनकी शक्ल भी नजर नहीं आ रही थी।

भगवंत मान ने साथ ही कहा, ‘केजरीवाल का कसूर क्या है? उन्होंने अस्पताल बना दिए, उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बना दिए, उन्होंने स्कूल बनाए…क्या यही है उनका कसूर? आज उनको ऐसे ट्रीट किया जा रहा है जैसे वह बहुत बड़े आतंकवादी हों।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh