मथुरा रेलवे जंक्शन के यार्ड में 12 घंटे के अंदर दो मालगाड़ी डिरेल, दो अध‍िकारी न‍िलंबि‍त

REGIONAL

मथुरा। जंक्शन के यार्ड में 12 घंटे के अंदर दो मालगाड़ी डिरेल हुई हैं। दोनों माल गाड़ियों के एक-एक डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने जंक्शन पर तैनात महिला जेई और एसएसई को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

सोमवार को 12 घंटे के अंदर जंक्शन यार्ड में दो अलग-अलग माल गाड़ियां डिरेल हुई हैं। इनमें पहली मालगाड़ी देर रात साढ़े 11 बजकर 30 मिनट पर गुड्स शेड्स लाइन पर डिरेल हुई। इसकी जानकारी होते ही रेलवे अधिकारी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि हादसा जंक्शन के दिल्ली एंड पर हुआ। एमटीजे फर्टिलाइजर का डिफेंस लाइन मथुरा यार्ड में प्लेसमेंट हो रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी का गार्ड ब्रेक के बगल वाला एक डिब्बा डिरेल हो गया। इससे यार्ड लाइन बाधित हो गई। मौके पर हाइड्रोलिक मशीन की मदद से रात सवा दो बजे डिरेल हुए मालगाड़ी के एक डिब्बे को रीरेल किया गया। काम पूरा होने के बाद मालगाड़ी को यार्ड से आगे रवाना किया गया। इस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। ज्वाइंट नोट तैयार किया जा रहा है।

सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर डिरेल हुई दूसरी मालगाड़ी

रेलवे अधिकारी पहले हादसे के बाद परेशान ही थे कि सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर अधिकारियों की परेशानी और बढ़ गई। गुड्स शेड लाइन यार्ड में दिल्ली एंड के आसपास की दूसरी मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया। जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हाइड्रोलिक मशीन की मदद से डिब्बे को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर रीरेल किया गया। इसके बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया।

दो अधिकारी निलंबित

हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई की है। जंक्शन पर तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश कुमार और जूनियर इंजीनियर आशा सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डिरेलमेंट की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। हादसे का ज्वाइंट नोट तैयार किया जा रहा है। एक ही जगह पर दो बार हादसा कैसे हो गया। ये सवाल रेलवे अधिकारियों को परेशान कर रहा है।

उत्तर मध्य रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी का एक डिब्बा जंक्शन यार्ड में रात साढ़े ग्यारह बजे डिरेल हुआ था। उसे रात सवा दो बजे हाइड्रोलिक मशीन की मदद से रीरेल कर दिया गया। दूसरी घटना सुबह 11 बजकर 5 मिनट की है। यार्ड में मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया था। उसे मशीन की मदद से दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर रीरेल कर दिया। मामले में एसएसआई राजेश कुमार और जे ई आशा सिंह को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच करवाई जा रही है।

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh