थाना अछनेरा के बाहर रोड़ पर बैठे किशोरी के परिजन

घर से अगवा हुई किशोरी, परिजनों ने थाने पर किया हंगामा

Crime REGIONAL

थाने पर पहुंचे पुरूष एवं महिलाएं, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किया शांत

Agra (Uttar Pradesh, India). जनपद के कस्बा अछनेरा से सोमवार सुबह एक युवक किशोरी को अगवा कर ले गया। किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। चार दिन बाद भी पुलिस किशोरी का कोई पता नहीं लगा सकी है। इससे परिजनों में पुलिस के खिलाफ रोष है। गुरूवार रात को परिजन थाना अछनेरा पर पहुंच गए। उन्होंने वहां पर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

ये है मामला
कस्बा अछनेरा के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को सोमवार सुबह कस्बा का ही रहने वाला कुलदीप पुत्र कन्हैया अगवा करके ले गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। वे इसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पर पहुंच गए। किशोरी के परिजनों ने पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
चार दिन बीत जाने के बाद भी अछनेरा पुलिस किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा पाई। इससे परिजनों में पुलिस के खिलाफ रोष फैल गया। गुरूवार रात को पुरूष एवं महिलाएं तथा बच्चे थाने पर पहुंच गए। उन्होंने पर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं सभी लोग थाना अछनेरा के बाहर रोड़ पर ही बैठ गए। इससे पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाकर शांत किया। वहीं जल्द ही किशोरी को खोजने का आश्वासन देकर उन्हें भेज दिया।

ये बोले पुलिस अधिकारी
क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रकरण में आरोपी कुलदीप के खिलाफ थाना अछनेरा में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपी तथा किशोरी की तलाश कर रही है।