हुआ था एक्सीडेंट पीएम की योजना से मिला मुफ़्त उपचार

HEALTH REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India) ।  सरकार द्वारा लोगों के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है।  इससे गरीब परिवार के लोगों को काफी सहूलियत मिली है।  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। जिले में करीब 73,000 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं और लगभग 4,000 लोगों ने इसका लाभ भी लिया है।

योजना के तहत इलाज करा  रहे लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री की यह योजना गरीबों के लिए बेहद लाभदायक है। लाभार्थी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर  जा रहे थे। उनका एक्सीडेंट हो गया, योजना के तहत उनका और उनकी पत्नी का मुफ़्त में एबीजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हम गरीबों के लिए प्रधानमंत्री  ने बहुत अच्छी योजना बनाई है। वहीं, लाभार्थी राम कुमार ने बताया कि योजना के तहत मुफ़्त इलाज करा रहे हैं।

आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ. प्रभात सिंह का कहना है कि जनपद में 73,000 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। साथ ही 4,000 लोगों ने इसका लाभ भी लिया है। लोगों को यह योजना काफी पसन्द आ रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लाभार्थी अपने गोल्डन कार्ड बनवा लें ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके।  

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि इस योजना की खास बात यह  है कि अगर लाभार्थी के जनपद या आस-पास के जनपदों में भी जिस बीमारी से आप ग्रसित है उसका इलाज नहीं है तो वह भारत के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है।