Agra, Uttar Pradesh, India.थाना खंदौली क्षेत्र में कुछ दिन पहले ठाकुर समुदाय के पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला बघेल समाज के कुछ दबंग लोगों ने किया । हमले में पूर्व सैनिक के गोली लगी । उसके बाद वह वहीं बेहोश हो गए और परिवार वालों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । उनका इलाज चल रहा है । उसी क्रम में ठाकुर समुदाय के लोग एक जगह इकट्ठा हुए और उन्होंने कहां के बघेल समाज को दबाने की कोशिश की जा रही है|
बघेल समाज के लोगों ने एलान कर दिया कर हमारे तो मंत्री और सांसद हैं, ठाकुर हमारा क्या बिगाड़ लेंगे। हम तो ऐसे ही इनके ऊपर अत्याचार और गोलियां बरसाएंगे। तभी ठाकुर समाज के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने कहा कि हम अपने ऊपर अत्याचार नहीं सहेंगे। लेकिन देखने की बात तो यह है कि अभी तक आरोपी महेंद्र बघेल उर्फ बाहुबली खुलेआम घूम रहा है और पुलिस प्रशासन उसे गिरफ्तार नहीं कर पाया।
आशंका जताई जा रही है 2019 में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो यह जातिगत लड़ाई विकराल रूप धारण कर सकती है।
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025