ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा, भारत का UNSC में स्थायी सदस्य न होना है बेतुका

BUSINESS

टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) और एक्स/ट्विटर (X/Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर ही अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। एलन फ्रीडम ऑफ स्पीच में भरोसा रखते हैं और वहीं कहते हैं जो उनकी इच्छा होती है। एलन अक्सर ही ऐसे बयान देते रहते हैं जिनकी हर जगह चर्चा होती है। हाल ही में एलन ने एक बार फिर ऐसा ही किया है। हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने कुछ ऐसा कहा है जिसका भारत (India) से कनेक्शन है।

एलन ने यूएनएससी (UNSC – United Nations Security Council) में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है और एलन का यह बयान वायरल भी हो रहा है।

भारत का यूएनएससी में स्थायी सदस्य न होना है बेतुका

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने एलन से भारत के यूएनएससी का स्थायी सदस्य न होने पर सवाल पूछा। इस सवाल का जवाब देते हुए एलन ने कहा, “भारत के धरती पर सबसे लोकप्रिय देश होने के बावजूद यूएनएससी में स्थायी सदस्यता/सीट न होना बेतुका है।”

जिनके पास पावर है वो उसे नहीं छोड़ना चाहते

एलन ने यूएन के सदस्य देशों में संशोधन की भी ज़रूरत बताई। साथ ही एलन ने कहा कि जिन देशों के पास पावर है वो उसे छोड़ना नहीं चाहते और यही परेशानी की बात है।

अफ्रीका भी होना चाहिए स्थायी सदस्य

एलन ने कहा कि अफ्रीका भी संयुक्त रूप से यूएनएससी का स्थायी सदस्य होना चाहिए।

लंबे समय से जारी हैं प्रयास

यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनने के लिए भारत लंबे समय से प्रयास कर रहा है। रूस (Russia) समेत यूएनएससी के कुछ अन्य स्थायी सदस्यों ने भी भारत को स्थायी सदस्यता देने की मांग समय-समय पर उठाई है। दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत का यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनने से विश्व शांति को मज़बूती मिलेगी।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh