iifa

IIFA के “द फाग – 2021” में विभिन्न राज्यों की संस्कृति झलकी, देखें तस्वीरें

BUSINESS ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

हैंडमेड आइटम्स से किया भावी डिजाइनर्स ने अपनी कला का प्रदर्शन

Agra, Uttar Pradesh, India. डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन एंड आर्ट्स आइफा ने अपने कमला नगर स्थित संस्थान पर “द फ़ाग 2021” का आयोजन किया। एग्जीबिशन का शुभारंभ संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने किया।

इस अवसर पर संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि इस एग्जिबिशन का उद्देश्य भावी फैशन डिजाइनर्स को विभिन्न राज्यों की संस्कृति से अवगत कराना था जिससे वह डिजाइनिंग के क्षेत्र में काफी स्ट्रांग तरीके से अपना कांसेप्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

संस्थान की सी.ओ.ओ. रुचि सारस्वत ने एग्जिबिशन में तैयार हुए प्रोडक्ट्स की जानकारी देते हुए बताया कि यह सारे आइटम्स हैंडमेड हैं और घर पर रखे हुए यूज़लेस मैटीरियल से तैयार किए गए हैं।

एग्जीबिशन में लक्ष्मी का फाउंटेन, पूनम का फैदर मिरर, अंजलि की डेकोरेटिव बॉटल्स, वंशिका का फ्लावर पॉट, मीनू का ड्रीम कैचर आकर्षण का केंद्र रहे। भावी डिजाइनर्स में करीना, लक्ष्मी, वसुंधरा, पूर्णिमा, मोनिका, कीर्ति, कोमल, मीनू, तबस्सुम, ज्योति, जागृति, पूनम, अंजलि, खुशी, ओशिन, छवि, रूमाना, वंशिका, तान्या, राधिका एवं प्रज्ञा का प्रतिभाग रहा।

संस्थान की एच.ओ.डी. (फैशन) प्रतीक्षा सिंघल के मार्गदर्शन में तैयार सारे आइटम्स की प्रदर्शनी में पधारे शहर के सभी गणमान्य नागरिकों ने काफी प्रशंसा की। प्रदर्शनी को सफल बनाने में संस्थान की सेंटर हेड शिल्पा शर्मा, अंबिका गुप्ता और सुरभि दीक्षित का सहयोग रहा।