कान्हा की नगरी में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा

कान्हा की नगरी में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा

NATIONAL REGIONAL

शहीद सैनिकों के सम्मान में लगाये नारे, चीनी सामान की जलाई होली, वृंदावन में दी गई श्रद्धांजलि

Mathura (Uttar Pradesh, India)। धर्म नगरी से चीन को सबक सिखाने की जोरदार आवाज उठी है। तिराहे चौराहों पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया। चीनी सामान को जगह जगह जलाया गया। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा की गई हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों के लिए लोगों में सम्मान उमड़ रहा है। भारतीय सैनिकों की शहादत और चीन की कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया।

 वृंदावन विकास फाउंडेशन

वृंदावन विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में चीन के द्वारा किए गए आक्रमण में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि जिस प्रकार से चीन विगत अनेक वर्षों से भारत की सीमा  पर बार-बार घुसपैठ करने का प्रयत्न कर रहा है, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और चीन के साथ जो हमारे व्यापारिक संबंध हैं उनको को अति शीघ्र रोका जाना चाहिए। संगठन के सचिव आलोक बंसल एवं उपाध्यक्ष अवनीश यादव  ने कहाकि हम देश के रक्षा मंत्री से मांग करते हैं के सेना के कमांडरों को खुली छूट देनी चाहिए। जो हमारी सीमा के अंदर घुसने का प्रयास करे उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाये। संगठन के मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश की जनता से मांग की है की चीन के सामान का हम सभी बहिष्कार करें स्वदेशी को अपनाएंगे चीनी सामान को देश से वापस भगाएं।

खजानी वीमेंस इंस्टीट्यूट

खजानी वीमेंस इंस्टीट्यूट में युवाओं और युवतियों ने एकत्रित होकर भारतीय शहीद सैनिकों को नमन किया। छात्राओं ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टर जलाकर विरोध व्यक्त किया। पोस्टर जलाने के दौरान खजानी वीमेंस इंस्टीटूट की शिप्रा राठी, शोभित माहेश्वरी, रेनू डे, आयुषी मेहरोत्रा, मोहिनी भाटिया, नेहा गर्ग, सुजाता सिंह, हर्षिता वर्मा, दीपक शर्मा, बबली और राधा ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। 

समता फाउंडेशन
 सुबह लोगों के जैसे ही खबर मिली कि चीन की सीमा पर हमारे बीस सैनिक शहीद हो गये हैं। समता फाउंडेशन के पदाधिकारी भूतेश्वर चैराहे पर एकत्रित हुए। यहां सभी ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का एलान किया। लोगों से अपील की गई कि वे स्वदेशी अपनाएं और चीन का बहिष्कार करें। लोगों ने हाथों में चीनी सरकार हाय-हाय और चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद के पोस्टर लेकर विरोध व्यक्त किया। समता फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भारतीय सैनिकों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और चीन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए चीन के राष्ट्रपति जी जिनपिंग का पुतला फूंका। युवाओं में भी चीन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

1 thought on “कान्हा की नगरी में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा

  1. Pingback: News: Breaking News, National news,Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *