corona virus alert

ताजमहल के शहर में कंटेनमेंट जोन हुए 93, मतलब बढ़ रहा कोरोना, मौतें हुईं 94

NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)  अब कोई कुछ भी कहे, लेकिन हकीकत यह है कि कोरोनावायरस फिर से फन फैला रहा है। लोगों की जान ले रहा है। कोरोना के प्रकोप का अंदाज कंटेनमेंट जोन की बढ़ती संख्या से लगाया जा सकता है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। अब तक मौतें 94 हो चुकी हैं। आइए आंकड़ों से समझते हैं कोरोना का मिजाज।

अब तक 34543 लिए जा चुके हैं

आगरा में आज मिले कोरोना सकारात्मक मामले 18

अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1486

आगरा में आज स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीज 16

अब तक कुल स्वस्थ मरीज 1229

आगरा में आज कोरोना से मृत 0

अब तक मृतकों की संख्या 94

आगरा में कोरोना सक्रिय मामले 163

आगरा में अब तक लिए गए नमूने 34543

आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 82.03%,

आगरा में कुल  कंटेनमेंट और बफर जोन  93