ग्लोबल हॉरर क्वीन के रूप में तिया बाजपेयी की दमदार वापसी

ENTERTAINMENT

मुंबई (अनिल बेदाग): हॉन्टेड 3डी और 1920: ईवल रिटर्न्स जैसी फिल्मों से दर्शकों को कंपा देने वाली तिया बाजपेयी इस बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर हॉरर की दुनिया में एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार हैं। अपनी नई इंग्लिश सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘लिली रोज़’ के साथ तिया ग्लोबल सिनेमा में शानदार एंट्री कर रही हैं।

लिली रोज़ को खास बनाता है इसका विशाल कैनवास। फिल्म की शूटिंग सात देशों में की गई है, जिससे इसकी कहानी एक सच्चे ग्लोबल एक्सपीरियंस में बदल गई है। तिया बताती हैं, “फिल्म का स्केल ही मुझे तुरंत भा गया। सात देशों में शूट होने से इसकी कहानी वाकई सिनेमैटिक बन गई है। डायरेक्टर की बारीकी और कल्पनाशील दुनिया ने इसे और भी खास बना दिया।”

तिया बाजपेयी के लिए लिली रोज़ सिर्फ एक नई फिल्म नहीं, बल्कि उस जॉनर में वापसी है जिसने उन्हें पहचान दिलाई थी। तिया कहती हैं, “हॉरर हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहा है। दर्शकों ने इस जॉनर में मुझे जिस प्यार और सम्मान से स्वीकारा, वही मुझे सीमाएं तोड़कर नए रास्ते खोजने की प्रेरणा देता है।”

लिली रोज़ सिर्फ डर का खेल नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो भावनात्मक गहराई और रहस्यमय तत्वों को जोड़ती है। सुपरनैचुरल थीम और बहुस्तरीय किरदार इस फिल्म को हॉरर से कहीं आगे ले जाते हैं। यह एक अनुभव है जो दर्शकों के साथ लंबे समय तक बना रहेगा।

भट्ट कैंप की सधी हुई और शालीन हीरोइन से लेकर ग्लोबल हॉरर सागा की लीड स्टार बनने तक, तिया बाजपेयी का सफर एक प्रेरक कहानी है। लिली रोज़ के साथ वह केवल लौट नहीं रहीं, बल्कि हॉरर जॉनर के सिंहासन पर दोबारा राज करने आ रही हैं।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh