आगरा। फरवरी माह की गुलाबी सर्दी। सुबह सूर्य की किरणों के साथ लालिमा बिखेरता आसमान और धरती पर बिखरी ओस की बूंदों के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ हर तरफ रोमांच का अद्भुत नजारा था। लहराते तिरंगों के साथ धमाकेदार म्यूजिक, ढोल नगाड़ों का उत्साहवर्धक संगीत और सतरंगी रोशनी बिखरेती आतिशबाजी के बीच देश-विदेश धावकों संग शहर के तीन हजार से अधिक लोग आगरा में इतिहास रचने को बेताब दिखे।
मौका था आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा एकलव्य स्टेडियम से आयोजित हॉफ मैराथन का। इसमें सात वर्ष के बच्चों से लेकर 74 वर्ष तक के लोग शामिल थे। 15 विदेशी घावकों ने भी भाग लिया। इन सभी को जीतने की ख्वाहिश से अधिक मैराथन में हिस्सा लेना ज्यादा उत्साहित कर रहा था। तीन वर्गों (5 किमी, 10 किमी, 21 किमी की हॉफ मैराथन) में आयोजित मैराथन का शुभारम्भ एसएम कमान्डेंट 509 वर्कशॉप के ब्रिगेडियर सिद्धार्थ मलिक, डॉ. सुकेश यादव व आगरा के पहले आयरनमैन ऋदिम गर्ग, अभिनव मौर्य ने झंडी दिखाकर किया।
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल व उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता, संदीप ढल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। धावकों में जो उत्साह दौड़ प्रारम्भ करते समय नजर आया वहीं दौड़ खत्म करने पर भी दिखा। पुलिसकर्मी, डॉक्टर, व्यवसायी, गृहणियां, समाजसेवी समेत हर वर्ग के लोग शामिल थे मैराथन में। जगह-जगह धावकों के लिए हाइट्रेशन प्वाइंट लगाए गए थे।
स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब ने रीड करके बताया कि धावकों ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की। मैराथन प्रारम्भ होने से पूर्व स्वराज राजपूत व दुर्गेश द्वारा प्रतिभागियों को जुम्बा कराया गया। मैराथन के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एक घंटा 13 मिनट में पूरी की 21 किमी की हॉफ मैराथन
21 किमी की हॉफ मैराथन का कटऑफ टाइम साढे तीन घंटा था, लेकिन धावकों ने मात्र एक घंटा 13 मिनट से 21 किमी की हॉफ मैराथन को पूरा करना प्रारम्भ कर दिया। इसमें पहला नाम अब्दुल मसूद का था। इसके बाद के बाद एक घावक मात्र कटऑफ समय के आधे समय में ही अपनी दौड़ पूरी कर स्टेडियम वापस लौटने लगे।
10 किमी की मैराथन का कटऑफ समय दो घंटा था, जिसे सबसे पहले 31 मिनिट में जीतू गुर्जर ने पूरा किया। मैराथन पूर्ण होने के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ आदर्श कुमार थे। 21, 10 व 5 किमी की तीनों मैराथन की आयुवर्ग के अनुरूप विभिन्न कैटेगरी में कुल 90 लोगों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
ऑन द स्पॉट भी हुए रजिस्ट्रेशन
आगरा में आयोजित इस मैराथन को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि आयोजकों को ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करने पड़े। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि लगभग तीन हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे, परन्तु लोगों को आग्रह पर मैराथन शुरु होने से पहले भी 350 रजिस्ट्रेशन किए गए, जिससे मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या 3 हजार से अधिक पहुंच गई।
पांच किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मॉल रोड होते हुए करिअप्पा मार्ग पर ढाई किमी के बाद पुनः एकलव्य स्टेडियम पर पूरा हुआ। 10 किमी मैराथन एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला होते हुए सर्किट मार्ग होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर और 21 किमी की मैराथन एकलव्य स्टेडियम से आगरा किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू टर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त हुई।
इस अवसर मुख्य रूप से आवेग मित्तल, अजय दीप सिंह, डॉ. एनएस लोधी, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, कमलकान्त, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, तुषार आनन्द, प्रमोद कटारा, डॉ. अशोक कुशवाह आदि उपस्थित थे।
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025