राजकुमार चाहर

ये सांसद तो बहुत गजब है भाई! पंचों को मंच पर बैठाया, खुद जमीन पर आसन जमाया, ग्रामीणों के दिलों पर भाजपा का झंडा फहराया

NATIONAL POLITICS REGIONAL

-अछनेरा के कचौरा गांव में किया ये अनूठा काम

मन की बात’ में नाम पर किसान भाई सम्मानित

-सड़क स्वीकृत, अखाड़े व स्टेडियम को मैट की घोषणा

-जनता ने मोदी के साथ सांसद को भी दिया धन्यवाद

Agra, Uttar Pradesh, India. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के ब्लॉक अछनेरा का गांव कचौरा का नाम पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में गांव के दो किसान भ्राता कुंवर सिंह और श्याम सिंह का उल्लेख किया है कि दोनों ने अपने खर्चे पर 6-7 कि.मी. पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों को मीठा पानी उपलब्ध कराया है। सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर मंगलवार को कचौरा पहुंचे। दोनों भाइयों समेत पांच लोगों का सम्मान किया। गांव के लिए सड़क स्वीकृत कराई। साथ ही किरावली स्टेडियम और गांव के अखाड़े के लिए मैट देने की घोषणा की। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सांसद का भी धन्यवाद दिया। खास बात यह रही कि सांसद जनता के बीच स्वयं भूमि पर बैठे और पंचों को मंच पर बैठाकर सम्मानित किया। इस तरह उन्होंने ग्रामीणों के दिलों पर भाजपा का झंडा फहरा दिया।

छिपे रुस्तम निकले पोहप सिंह

स्वागत कार्यक्रम शहीद स्थल पर आयोजित किया गया। सांसद ने सबसे पहले शहीद महेश दीक्षित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहीं पर हॉल में अतिथियों के लिए कुर्सी का इंतजाम किया गया था। बाकी सब भूमि पर बैठे थे। सांसद ने कुर्सी पर पंचों को बैठाया और स्वयं जनता के बीच भूमि पर बैठे। लोगों ने बहुत कहा कि कुर्सी पर बैठें लेकिन वे नहीं माने। कुंवर जी पूर्व प्रधान, देवी सिंह सरपंच, रोशन पहलवान समेत पांच पंच मंच पर बैठाए गए। सांसद को कार्यक्रम को दौरान ज्ञात हुआ कि पूर्व प्रधान पोहप सिंह कई साल से 40 फीसदी गांव को मीठा पानी अपने खर्चे पर पिला रहे हैं। मन की बात में नाम न आने पर पोहप सिंह रूठ रहे थे। सांसद ने उन्हें मनाया और सम्मान किया। ग्रामीणों ने सांसद को साफा पहनाकर स्वागत करना चाहा तो उन्होंने यह साफा अध्यक्षता कर रहे देवी सिंह सरपंच को पहनाया। गुलाब सिंह ने गांव में स्कूल के लिए अपनी जमीन दान दी थी। इसलिए उनका भी सम्मान किया गया। एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह और थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने भी स्वागत किया।

राजकुमार चाहर सांसद
आगरा के ब्लॉक अछनेरा के गांव कचौरा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार चाहर

जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी

इस मौके पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जलजीवन मिशन के अंतर्गत 6679 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है। इस योजना में पूरे आगरा ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन से घर-घर गंगाजल पहुंचाया जाएगा। 10 जून को लखनऊ में टेंडर खोले जाएंगे। अगले दो साल में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके लिए भी मोदी जी को धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्ध कराने वालों का सम्मान करना मेरा फर्ज है।

सड़क स्वीकृत करने पर जिन्दाबाद

लोगों ने सांसद से गांव की सड़क ठीक कराने की मांग की। इस समय सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। सांसद ने मौके पर ही सड़क स्वीकृत करने की घोषणा की। यह सड़क अछनेरा- बिचपुरी मार्ग से कीठम होते हुए आगरा-दिल्ली मार्ग तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनवाई जाएगी। 15 दिन में निर्माण शुरू हो जाएगा। यह सुनकर ग्रामीण खुशी के मारे चिल्लाने लगे। जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। सांसद ने उन्हें रोका और कहा कि विकास की यह गति बनी रहेगी। बिजली की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

Rajkumar Chahar in agra
गांव के बुजुर्ग का सम्मान और शहीद के मूर्ति पर माल्यार्पण करते फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर।

जमाना मिट्टी का नहीं, मैट की कुश्ती का

कचौरा गांव में राष्ट्रीय खिलाड़ी उदयवीर सिंह का अखाड़ा है। तमाम युवा अखाड़े में कुश्ती सीखते हैं। सांसद ने कहा कि आने वाला समय मिट्टी की कुश्ती का नहीं बल्कि मैट की कुश्ती का है। उन्होंने अखाड़े को मैट उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही किरावली स्टेडियम के लिए सांसद निधि से मैट देने की घोषणा की। गांव में खेल मैदाने बनाने की मांग पर कहा कि ग्राम पंचायत जमीन उपलब्ध करा दे, वे खेल मैदान विकसित करा देंगे। करीब ढाई घंटा चले कार्यक्रम में लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सांसद राजकुमार चाहर के प्रति कृतज्ञता जताते रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh