141 सांसदों के निलंबन की जो वजह हेमा मालिनी ने बताई, मुश्किलों में फंस सकती है बीजेपी, कांग्रेस पार्टी ने वीडियो शेयर कर घेरा

POLITICS

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर अब कुल 141 सांसद, शीतकालीन सत्र में निलंबित हो चुके हैं। कांग्रेस पार्टी ने मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से पार्टी मुश्किलों में फंस सकती है। बीजेपी सांसद ने निलंबन की जो वजह बताई है, वह हैरान कर देने वाली है।

हेमा मालिनी एक वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि विपक्षी सांसदों ने बहुत सारे सवाल उठाए और अजीब हरकत की, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया। हेमा मालिनी ने कहा कि देखिए वो इतना सवाल उठाते हैं, कुछ अजीब सा बिहैव करते हैं। इसके लिए उनको सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड किया तो कुछ तो वे लोग गलत काम कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने हेमा मालिनी को जमकर घेरा और कहा कि बीजेपी ने आखिरकार सांसदों के निलंबन के पीछे की असली वजह बता दी। तेलंगाना कांग्रेस नेता सैम राम मोहन रेड्डी ने हेमा मालिनी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि आखिरकार, एक बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और विपक्षी सांसदों के निलंबन की वजह बता दी। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

13 दिसंबर को लोकसभा में सांसदों की सुरक्षा में चूक के बाद से ही बीते कुछ दिनों में कुल 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं। लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसदों को निलंबित किया गया है। संसद की सुरक्षा में लगी सेंध पर विपक्षी सांसदों ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की थी।

संसद में जानें क्यों मचा है हंगामा?

संसद की सुरक्षा में लगी सेंध के बाद से ही विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है। बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन की वजह से यह सबसे हंगामेदार सत्र रहा है। कुछ सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, वहीं कई सांसद अपने आचरण पर विशेषाधिकार समिति का इंतजार कर रहे हैं।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh