kavi sammelan in agra

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 12 जून को आरडी पब्लिक स्कूल आगरा में, जानिए कौन से कवि मचाएंगे धमाल

साहित्य

Agra, Uttar Pradesh, India. आरडी पब्लिक स्कूल और ईशान साहित्यिक क्लब के संयुक्त बैनर  तले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 12 जून, 2022 को शाम छह बजे से होगा। स्थान है- आर.डी. पब्लिक स्कूल, सोना की गढ़ी, अकबरपुर, वर्ल्ड हेरिटेज स्कूल के पास, शमसाबाद रोड, आगरा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है।

आर डी पब्लिक स्कूल के बारे में

संजय प्लेस स्तिथ एक होटल में आज पूर्व मुख्य इंजीनियर एवं आर डी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन हमवीर सिंह ने आरडी पब्लिक स्कूल की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि निजी स्कूलों की अपेक्षा मामूली फीस पर अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दे रहे हैं। खास बात यह है कि हमारे शिक्षकों के बच्चे भी यहीं पढ़ रहे हैं। हिन्दी कवि सम्मेलन कराना अपने आप में एक सुखद अनुभूति होती है। हम इस कार्यक्रम को एक ऐसे प्रांगण में कर रहे हैं, जहां शिक्षा सेवा का माध्यम है न कि व्यापार।

कवि ईशान देव ने जो बताया

कवि ईशान देव ने बताया कि हमने देश के चुनिंदा कवियों को आमंत्रित किया है, जिसमें हास्य, वीर, श्रृंगार एवं ओज की प्रधानता रहेगी। इसके साथ ही कुछ नए कवियों को भी बुलाया गया है जो आगरा में पहली बार अपना काव्य पाठ करने आ रहे हैं। ईशान देव कवियों के समन्वयक भी हैं। उन्होंने कहा कि नवयुवकों में साहित्यक के प्रति रुचि बढ़ाने का माध्यम कवि सम्मेलन है।

RD public school
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते RD public school के चेयरमैन इंजीनियर हमवीर सिंह।

सूरज तिवारी क्या बोले

ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निदेशक और अवार्ड विनिंग डायरेक्टर सूरज तिवारी ने बताया कि मातृभाषा हिंदी को समर्पित ये कवि सम्मेलन कुछ ऐसे कवियों को भी मंच के माध्यम से आगरा में सुनाने का प्रयास कर रहा है जिनकी प्रतिभा के लोग देश के अन्य भागों में कायल हैं। इस बार कवि सम्मेलन के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया गया है जहाँ ज्यादा से ज्यादा दर्शक नए होंगे, जिससे हिन्दी साहित्य के प्रेमियों में भी इज़ाफ़ा होगा।

पोस्टर विमोचन

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य इंजीनयर हमवीर सिंह, श्रीमती सिंह, लेखक निर्देशक सूरज तिवारी, कवि ईशान देव, डॉ. विनोद यादव, पिंकी यादव, लक्ष्मी शर्मा, रिंकी यादव, राहुल उपाध्याय, शैलेश सक्सेना आदि उपस्थित थे।

आमंत्रित कवि

डॉ प्रवीण शुक्ल (दिल्ली), डॉ. राजीव राज (इटावा), श्रीमती सपना सोनी (दौसा, राजस्थान), श्री कमलेश बसंत (तिजारा, राजस्थान),श्री मोहित शौर्य (दिल्ली), श्री शशांक प्रभाकर (आगरा), श्री ईशान देव (आगरा) ।

Dr. Bhanu Pratap Singh