word no tobacco day

विश्व तम्बाकू निषेध दिवसः आगरा विकास मंच के कार्यक्रम में तम्बाकू प्रेमियों ने मंच पर तम्बाकू पटका

HEALTH

तम्बाकू छोड़ने वालों को विशेष प्रकार की चुइंगम मंच दिलाएगा

कैंसर रोगियों के लिए निःशुल्क शिविर लगाया जाएगाः राजकुमार जैन

Agra, Uttar Pradesh, India. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आगरा विकास मंच और वॉर्न व्लैक्स जर्मनी ने अनोखा कार्यक्रम किया। तम्बाकू की लत के शिकार श्रमिकों को तम्बाकू छोड़ने का संकल्प दिलाया। तम्बाकू छोड़ने वाले श्रमिकों को मंच विशेष प्रकार की च्युइंगम दिलाएगा, जो बहुत मंहगी है। विगत वर्षों में आगरा विकास मंच के सहयोग से तंबाकू छोड़ चुके श्रमिकों ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा- तम्बाकू छोड़ दो, जिन्दगी मस्त कटेगी। चिकित्सकों ने कहा कि तम्बाकू का किसी रूप में सेवन जानलेवा है।

40 प्रकार की बीमारियां और 19 प्रकार के कैंसर

महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में कार्यक्रम में खतैना निवासी 52 वर्षीय मुकेश, ईदगाह निवासी जफर एवं गांव ककरई के मान सिंह ने कहा कि तम्बाकू के कारण कैंसर हो गया था। जीवन बर्बाद हो गया था। जब तम्बाकू छोड़कर इलाज कराया तो सब अच्छा है। परिवार सुखी है। उनके अनुभव को सुनकर असर यह हुआ कि सभागार में बैठे हुए 50 से अधिक तंबाकू सेवन कर रहे वॉर्न व्लैक्स जर्मनी के कर्मचारी और रामलाल आश्रम में निवास कर रहे बुजुर्ग एवं अन्य कई लोगों ने तंबाकू छोड़ने का संकल्प लिया। तम्बाकू और बीड़ी के पैकेट वहीं पटक दिए। एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता ने तम्बाकू छोड़ने की शपथ दिलाई। डॉ. गुप्ता ने कहा कि तम्बाकू सेवन से 40 प्रकार की बीमारियां और 19 प्रकार के कैंसर पैदा होते हैं। ई-सिगरेट भी खतरनाक है। तम्बाकू छोड़ने के लिए आज का दिन शुभ है।

word no tobacco day in agra
word no tobacco day पर तम्बाकू छोड़ने की शपथ लेते प्रतिभागी।

मुंह का कैंसर जानलेवा

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण गुप्ता ने कहा कि कैंसर का सबसे कारण तम्बाकू है। सर्जन डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि तम्बाकू से होने वाले मुंह का कैंसर जानलेवा है। कई बार मरीज ऑपरेशन से भी ठीक नहीं हो पाता है। इसलिए आज ही तम्बाकू को तोबा करें। फिजीशियन डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा कि तम्बाकू किसी भी रूप में लिया जाए, फेंफड़ों को खराब करता है। फेंफड़े खराब होने पर शरीर किसी काम का नहीं रहता है। डॉ. रमेश धमीजा ने आगरा विकास मंच को तम्बाकू छुड़वाने के लिए कार्यक्रम करने पर साधुवाद दिया।

राजकुमार जैन ने की घोषणा

मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने घोषणा की कि महावीर स्वामी समिति जयपुर के माध्यम से कैंसर रोगियों के लिए निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा। इसमें हर प्रकार के कैंसर रोगियों की जांच और इलाज होगा। आवश्यकता होने पर ऑपरेशन भी कराया जाएगा। उन्होंने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संयोजन सुनील कुमार जैन ने किया। संचालन प्रवक्ता संदेश जैन ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अरुण जैन, विजय सेठिया, राकेश जैन, जयराम दास, हेमंत भोजवानी, प्रदीप तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रारंभ में अतिथियों ने मंच के संस्थापक अशोक जैन सीए के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh