यूपी के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के मदरसे में पढ़ने वाली एक किशोरी ने मौलवी की पिटाई से क्षुब्ध होकर ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया. गुस्से में आकर किशोरी ने मौलवी के रिश्तेदार के मासूम बेटे को बेड के अंदर छिपा दिया, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, करीब एक हफ्ते पहले मौलवी ने सबक याद न करने पर एक किशोरी को जमकर पीटा था. इस घटना को वह भूला नहीं पाई और मन में बदले की भावना पनप गई. रविवार को मौका पाकर किशोरी ने मौलवी के रिश्तेदार शहजाद के 11 माह के बेटे दलहा को पकड़ लिया और उसे मौलवी के कमरे में रखे बेड के भीतर बंद कर दिया. मासूम बच्चे का दम घुटने लगा और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.
रविवार को जब परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे, तभी बेड से बदबू आने पर उसे खोला गया. भीतर से दलहा का शव बरामद हुआ तो पूरे गांव में मातम छा गया. परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें किशोरी की हरकत साफ दिखाई दी.
फिलहाल फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस ने किशोरी को हिरासत में लिया है और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि शुरुआती पूछताछ में किशोरी ने कबूल किया कि मौलवी द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है.
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है. फिलहाल किशोरी से पूछताछ जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विवेचना और कानूनी कार्रवाई जारी है.
साभार सहित
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025
- Agra News: विधायक निधि से कराए 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का MLC विजय शिवहरे ने किया लोकार्पण - August 19, 2025