ECIL में अप्रेंटिस के 284 रिक्‍त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है 10 अक्टूबर 2022 – Up18 News

ECIL में अप्रेंटिस के 284 रिक्‍त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है 10 अक्टूबर 2022

Education/job

 

आईटीआई पास वालों के लिए जॉब का अच्छा मौका है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड या ECIL ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। ईसीआईएल अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत ईसीआईएल हैदराबाद में कुल 284 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। अब ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स, इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ईसीआईएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह नियुक्तियां अलग-अलग ट्रेड में की जाएगी।

इनमें इलेक्ट्रीशियन 50, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक 100, फिटर 50, R&AC 10, कारपेंटर 05, वेल्डर 15, पेंटर 03, मशीनिस्ट G 03 के पदों को भरा जाएगा। अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा हर ट्रेड के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है तो उसके अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच कर लें और उसके अनुरुप अप्लाई करें। वहीं पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि: 27 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2022

ऐसे करें आवेदन

ईसीआईएल अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी www.apprenticeshipindia.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद, ऊपर बताए गए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद इच्छुक, पात्र उम्मीदवार ईसीआईएल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे।

अब दिए गए विवरण के अनुसार www.ecil.co.in पर जाकर ‘करियर’ और उसके बाद ‘ई-रिक्रूटमेंट’ चुनें।अब वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसके बाद फॉर्म भरकर उसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख लें।