आगरा में अग्निपथ योजना का विरोध पड़ा भारी, पुलिस ने आठ को भेजा जेल

Exclusive Agra News: आगरा में अग्निपथ योजना का विरोध करना पड़ा भारी, हाईवे जाम और वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों को भेजा जेल

Crime Education/job NATIONAL REGIONAL

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, शानिवार को आठ प्रदर्शनकारियों को भेजा जेल

Agra (Uttar Pradesh, India). केंद्र सरकार की सेना भर्ती को लेकर लाई गई ​अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद पर बड़ा बवाल हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने कई बार आगरा ग्वालियर हाईवे को जाम कर दिया था। वहीं भांड़ई रेलवे स्टेशन पर भी पहुंच गए थे। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एस ओ मलपुरा की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। इसके बाद पथराव भी हुआ था। मामले में पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शानिवार को आठ प्रदर्शनकारियों को जेल भेजा गया है।

ये है मामला
अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार सुबह सैकड़ो अभ्यार्थी थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद पर पहुंच गए। अ​भ्यार्थियों ने आगरा ग्वालियर हाईवे को जाम कर दिया। इससे वाहनों की कतार लग गई। इसके बाद वे भीषण प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे थे। लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया।जिसमें पुलिसकर्मियों ने खुद को जैसे तैसे बचाया। प्रदर्शनका​रियों ने एस ओ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। कई घंटों तक हंगामा होता रहा। इस दौरान पुलिस ने मौके से आठ प्रदर्शनकारियों को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई।

आठ प्रदर्शनकारियों को भेजा जेल
एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया ​है कि मामले में कई नामजद एवं अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शानिवार को अमित पुत्र अजब सिंह निवासी गांव अलिया थाना सादाबाद जनपद हा​थरस, शिवम चाहर पुत्र सूरजभान, हर्ष चाहर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांव बाद थाना मलपुरा, अनुज पुत्र रामपाल, अंकित पुत्र रामप्रसाद निवासी गांव दिगरौता, जितेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह, राहुल पुत्र महेश निवासी गांव नईगढ़ी, राहुल पुत्र जयपाल निवासी गांव मुरकिया थाना कागारौल को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।