यूपी में कोई भी स्कूल बंद नहीं होंगे. यूपी के 27000 से ज्यादा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल बंद होने की खबर झूठी निकली है.
विभाग की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो दिनों से चल रही स्कूल बंद होने की खबर का खंडन किया गया है. इसकी पुष्टी महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने की है.
इस मामले को लेकर डीजी स्कूल शिक्षा ने सफाई जारी की है. डीजी के मुताबिक यूपी में कोई भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होंगे. बता दें कि डिजिटल अटेंडेंस के यू टर्न के बाद ये दूसरा मामला है जब बेसिक शिक्षा विभाग पीछे हटा है. बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर यू टर्न लिया है.
बता दें कि बेसिक शिक्षा के विवादित मंत्री संदीप सिंह की सहमति से डीजी स्कूल शिक्षा के निर्देश पर ऐसे स्कूलों के नजदीकी स्कूलों का ब्योरा मांगा गया था.
ये निर्देश भी दिया गया था कि नजदीकी स्कूल ऐसे हों, जिनके रास्ते में नदी, नाला, रेलवे ट्रैक जैसी कोई बाधा न हो. जिसके बाद 27,931 स्कूलों में 50 से कम बच्चे वो स्कूल चिन्हित किए गए थे.
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जून में यू-डायस पोर्टल से हर जिले के ऐसे स्कूलों का ब्योरा इकट्ठा किया था, जिनमें छात्र संख्या 50 से कम है. ऐसे स्कूलों की संख्या 27,931 थी.
उसके बाद सभी जिलों के बीएसए को यह ब्योरा भेजकर स्थिति पर खेद जताया था. साथ ही स्कूलों से इस पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए थे.
अब सभी जिलों के बीएसए डीजी के निर्देश का हवाला देते हुए जिले में 50 से कम बच्चों वाले स्कूलों की लिस्ट भेजकर उनके नजदीकी स्कूलों का ब्योरा मांग रहे हैं. यूपी के तमाम जिलों से डिटेल्स मांगी गई है.
- Numax: Team Sunil Goel Celebrates India’s Champions Trophy Win with Associates from Gwalior and Muzaffarnagar - March 10, 2025
- Tanaji Bhimaji Gargote Crowned IRG Champion at South Asia’s First Mind Sports Championship’s West Zone Finals - March 10, 2025
- Agra News: ओयो ने होटल पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत - March 10, 2025